अपराध समाचार

पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार के तीन इनामिया गिरफ्तार, सवा लाख रुपये नगद बरामद

जालौन (the live ink desk). जनपद के उरई कोतवाली क्षेत्र में वाहन चेकिंग के दौरान हुई पुलिस मुठभेड़ (police encounter) में 25-25 हजार के तीन इनामिया बदमाशों को गिरफ्तार (arrested) किया गया है। घायल को अस्पताल ले जाया गया है। यह मुठभेड़ हाईवे पुल करमेर रोड से उरई की तरफ की जा रही चेकिंग के दौरान हुई। अभियुक्तों के पास से 1.20 लाख रुपये नगद, चोरी की मोटरसाइकिल और असलहा बरामद हुआ है।

जानकारी के मुताबिक Jalaun जनपद की उरई कोतवाली पुलिस, एसओजी और सर्विलांस की टीम से बीती रात मुठभेड़ हुई। चेकिंग के दौरान बिना नंबर के अपाचे बाइक से बदमाशों ने भागने की कोशिश की और पुलिस को निशाना बनाते हुए फायरिंग की गई। जवाबी कार्यवाही पुलिस ने मोर्चा संभाला तो अभियुक्त मान सिंह उर्फ भोला कंजड़ पुत्र श्रीपाल (निवासी मंगलपुर, मंगलपुर, कानपुर देहात) पैर में गोली लगने से घायल हो गया। इसके बाद पुलिस ने बाइक सवार अन्य बदमाशों को घेरकर दबोच लिया।

घर जा रहा था पीपीजीसीएल कर्मी, होश आया तो खुद को एसआरएन में पाया
बाजार गए बिजली मिस्त्री की हत्या कर शव कब्रिस्तान के पास फेंका, मोबाइल गायब

कानपुर देहात, औरैया और इटावा में की है टप्पेबाजीः उरई के प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि घायल मान सिंह उर्फ भोला कंजड़ को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। इसके अलावा मौके से जय सिंह कंजड़ पुत्र धर्म सिंह (कस्बा शिवली, शिवली, कानपुर देहात) और पिंकल कंजड़ पुत्र स्व. रघुवीर कंजड़ (पिलखनी, भोगनीपुर, कानपुर देहात) को गिरफ्तार किया गया है। तीनों बदमाश कोतवाली उरई और कालपी से 25-25 हजार रुपये के इनामिया हैं। इनके कब्जे से दो तमंचा, कारतूस, 1.20 लाख रुपये और बिना नंबर की बाइक बरामद हुई है। बाइक चोरी की है।

पूछताछ में बदमाशों ने कोतवाली उरई और कालपी क्षेत्र में टप्पेबाजी की घटनाओं को स्वीकार किया। बरामद रकम टप्पेबाजी की ही है। इसके अलावा इस गिरोह ने कानपुर देहात, औरैया, इटावा जनपदों में चोरी और टप्पेबाजी की घटनाओं को अंजाम दिया है।

सुहागरात की सुबह कमरे से निकला नवदंपती का शवः काफूर हो गईं शादी की खुशियां
पुलिसकर्मी बन पत्नी के खिलाफ रची साजिश, पहुंचा जेलः सालभर पहले किया था प्रेम विवाह

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button