अपराध समाचार

बाग में सोए युवक की सिर कूचकर हत्या, घटनास्थल पर पहुंची पुलिस

प्रयागराज (आलोक गुप्ता). नेशनल हाईवे (हंडिया-कोखराज बाईपास) के नजदीक स्थित आम की बाग में सोए एक युवक की सिर कूचकर हत्या कर दी गई। घटना बीती रात की है। आज सुबह जानकारी होने पर मौके पर स्थानीय लोगों कीभीड़ जमा हो गई। खबर मिलते ही मुकामी पुलिस के साथ फील्ड यूनिट ने मौके पर पहुंचकर छानबीन की और साक्ष्य जुटाया।

इस मामले में थरवई पुलिस का कहना है कि आज सुबह क्षेत्र में स्थित एक बाग में एक युवक के मृत अवस्था में पड़े होने की सूचना प्राप्त हुई थी। सूचना पर पुलिस मौकेपर गई है। आगे की विधिक कार्यवाही की जा रही है।

 Train की चपेट में आया नागपुर का युवक, पैर का पंजा कटा
साड़ी के सहारे लटकता मिला शव, शरीर पर मिले चोट के निशान

इस वारदात की सूचना मिलने पर रोते-बिलखते परिजन भी मौके पर पहुंच गए। बताया जाता है कि सिंगरामऊ का निवासी संतोष कुमार (45) पुत्र स्व. विनाथ सोमवार की शाम दावत खाने गया था। इसके बाद वह वापस घर लौटा और देर रात सोने के लिए आम की बाग में चला गया। बाग में वह चारपाई डालकर सोया था। आज सुबह जब काफी देर तक वह नहीं उठा तो परिजन उसे जगाने के लिए पहुंच गए। जहां, संतोष कुमार का शव पड़ा था। पुलिस ने मामले की तहकीकात शुरू कर दी है।

मृतक संतोष कुमार के दो भाई और हैं और दोनों रोजी-रोटी के सिलसिले में मुंबई में रहते हैं। बताया जाता है कि इन दिनों दोनों गांव आए हैं। नेशनल हाईवे के किनारे स्थित कीमती भूमि के बंटवारे को लेकर तीनोंभाइयों के बीच बातचीत चल रही थी। इसी बीच यह हादसा हो गया है। उक्त हत्याकांड की जानकारी परडीसीपी गंगापार अभिषेख भारती ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया।

 बरसात से पहले साफ करवा लें नाला-नाली, अवैध प्लाटिंग पर भी रखें नजर
बिरसा मुंडा स्टेडियम में भदोही के लाल ने किया कमालः UP की हाकी टीम ने 7-1 से जीता फाइनल

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button