दुष्कर्म के अभियुक्त को दस साल के सश्रम कारावास की सजा
प्रयागराज (आलोक गुप्ता). प्रयागराज पुलिस द्वारा की गई प्रभावी पैरवी के फलस्वरूप दुष्कर्म के अभियुक्त को अदालत ने दस साल के सश्रम कारावास की सजा सुनाई है। यह घटना नैनी कोतवाली क्षेत्र की है। जानकारी के मुताबिक 11 जुलाई 2020 को एक बालक के साथ दुष्कर्म और मारपीट का मामला हुआ था। मामले की शिकायत के आधार पर पुलिस ने अभियुक्त अमन भारतीया पुत्र रामबाबू भारतीया (निवासी मुंडीचक, नैनी) के खिलाफ धारा 377, 323 व 5/6 पॉक्सो एक्ट का केस दर्ज किया। इसके बाद अभियुक्त को गिरफ्तार कर सेंट्रल जेल नैनी भेज दिया गया।
मामले की विवेचना के उपरांत नैनी पुलिस ने आरोपपत्र दाखिल किया। अभियोग की विवेचना, वैज्ञानिक साक्ष्य व गवाही के पश्चात न्यायालय स्पेशल जज पॉक्सो कोर्ट ने नामजद अभियुक्त अमन भारतीया पुत्र रामबाबू भारतीया को दोषी ठहराते हुए 10 वर्ष के सश्रम कारावास व 1000 रूपये के आर्थिक दंड से दंडित किया गया है।
यह भी पढ़ेंः वैज्ञानिक पद्धति से जलवायु अनुकूल खेती लाभदायकः शिपू गिरि
यह भी पढ़ेंः आगे निकलने की होड़ में बेकाबू हुईं गाड़ियां, पांच लोगों की मौत