बेटी की बीमारी ने एक पिता को बनाया हत्यारा
चंदौसी के हुदहुदीपुर में हुई हत्या के मामले में पिता गिरफ्तार
चंदौली (the live ink desk). जिस बेटी को अपने हाथों से पाला-पोषा, उसी बेटी की जान लेने की नौबत आ जाए तो किसी के ऊपर क्या बीतती होगी। इसका अंदाजा भी लगाना मुश्किल है। फिलहाल इसी तरह के एक मामले में चंदौसी के हुदहुदीपुर निवासी अभागे पिता मनोज कुमार सिंह को गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ में पता चला कि मनोज कुमार सिंह ने स्वयं अपनी बेटी मोनी सिंह (16) की गला घोंटकर हत्या कर दी थी।
14 सितंबर को हुए इस कांड के बाद जब मोनी के शव का पीएम करवाया गया तो पीएम रिपोर्ट में गला दबाकर हत्या की पुष्टि हुई है। उक्त घटना के विवेचक इंस्पेक्टर राजीव सिंह शुक्रवार को मोहरगंज इलाके से मनोज सिंह को गिरफ्तार कर लिया।
यह भी पढ़ेंः गोपीगंज पुलिस के हत्थे चढ़े पशु तस्कर, 22 पशुओं के साथ चार गिरफ्तार
बलुआ इंस्पेक्टर राजीव सिंह ने बताया कि पूछताछ में मनोज ने अपना जुर्म स्वीकार किया है। पूछताछ में मनोज ने बताया कि उसकी पुत्री मानसिक मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी। वह इलाज कराते- कराते परेशान हो गए थे। बीते दो साल से बेटी मोनी की हालत दिन-प्रतिदिन बिगड़ती जा रही थी। आए दिन वह इधर-उधर भाग जाया करती थी, जिसके कारण वह हमेशा परेशान रहते थे।
बेटी की हालत उनसे देखी नहीं जा रही थी और इसी कारण उन्होंने 14 सितंबर को बेटी की हत्या कर दी थी। इसके बाद घटना को आत्महत्या का रूप दे दिया। फिलहाल विधिक कार्रवाई के बाद पुलिस ने मनोज कुमार का चालान भेज दिया है। इस प्रकरण में पिता ने पुलिस को सूचना भी नहीं दी थी। ग्रामीणों के जरिए मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर चीरघर भेजा था और चौकी इंचार्ज शिवमणि तिवारी की तहरीर पर केस दर्ज हुआ था।