रंजिशन हत्या के प्रयास की साजिश रचने वाला फरेबी गिरफ्तार
प्रतापगढ़ (मनीष सिंह बिसेन). जान-बूझकर हत्या केप्रयास की साजिश रचकर केस दर्ज करवाने वाले फरेबी को गिरफ्तार कर लिया गया है। यह गिरफ्तारी लीलापुर पुलिस ने की है। उक्त मामले की शिकायत 17 सितंबर को की गई थी। तहरीर के आधार पर पुलिस ने केस दर्ज किया था। जिसमें बताया गया था कि रंजिशन 13 सितंबर को जब वादी अपनी ससुराल जा रहा था, उसी समय रास्ते में उस पर गोली चलाकर हत्या की कोशिश की गई। फिलहाल पुलिस ने उक्त प्रकरण में धारा 307, 504 का केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही थी।
यह भी पढ़ेंः बलात्कार के प्रकरण में Former MLA का बेटा गिरफ्तार, धर्म परिवर्तन का भी आरोप
मामले की जांच के दौरान मामला फर्जी पाया गया। इस पर लीलापुर पुलिस ने गुरुवार को मुखबिर की सूचना पर फर्जी केसदर्ज करवाने के आरोपी सलमान उर्फ इरफान पुत्र साबित अली (निवासी कैलहा, लीलापुर) को धर दबोचा। उसके खिलाफ धारा 211, 182, 420,120बी का केस लिखा गया है। लीलापुर के दरोगा रमेश कुमार यादव ने बताया कि सलमान उर्फ इरफान को शमशेरगंज मोड़ के पास गिरफ्तार किया गया है।