बेरहम दबंग ने मासूम को सड़क पर पटककर मार डाला
प्रतापगढ़ (the live ink desk). उदयपुर थाना क्षेत्र के चौहान का पुरवा में एक बेरहम दबंग ने मासूम की हत्या कर दी। आरोपित है कि बेरहम ने छह साल के मासूम बच्चे को जमीन पर इतनी बार पटका कि उसकी मौत हो गई। वारदात को अंजाम देने के बाद हत्यारोपी मौके से भाग निकला। घटना की खबर मिलते ही मुकामी पुलिस मौके पर पहुंच गई। शव को कब्जे में ले लिया गया है। यह घटना सुबह नौ बजे की है।
इस हत्याकांड की जानकारी देते हुए क्षेत्राधिकारी लालगंज रामसूरत सोनकर ने बताया कि रविवार को सुबह नौ बजे उदयपुर थाना क्षेत्र के चौहान का पुरवा में एक बालक की हत्या किए जाने की खबर मिली। इस सूचना पर मुकामी पुलिस मौके पर पहुंच गई। छानबीन में पता चला कि चौहान का पुरवा निवासी कमलचंद्र के छह वर्षीय पुत्र प्रियांशु को गांव के ही अरविंद कुमार चौहान ने सड़क पर पटक दिया, इससे वह काल -कवलित हो गया।
यह भी पढ़ेंः समाजवादी पार्टीः मेयर पद के दो दर्जन और पार्षद की एक सीट पर चार दावेदार
यह भी पढ़ेंः Municipal elections: टेंट-दरी, होटल, चाय-काफी की दरें निर्धारित, चाय छह रुपये की
दूसरी तरफ घरवालों का कहना है कि हादसे की जानकारी होते ही वह लोग प्रियांशु को लेकर अस्पताल भागे, जहां डाक्टर ने प्रियांशु को मृत घोषित कर दिया।
क्षेत्राधिकारी ने बताया कि हत्यारोपी की तलाश में थानाध्यक्ष उदयपुर समेत पुलिस की टीमें लगी हुई हैं। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा। हत्यारोपी ने प्रियांशु को किस बात को लेकर सड़क पर पटका, इसकी भी गहराई से छानबीन की जा रही है। पुरानी रंजिश भी देखी जा रही है। फिलहाल मासूम की मौत से पूरे घर में कोहराम मचा हुआ है। समाचार प्रेषण तक उक्त प्रकरण में पुलिस को तहरीर नहीं मिली थी।
सब इंस्पेक्टर पुष्पराज सिंह बने एसओ मानधाताः प्रतापगढ़ जिले के नगर कोतवाली में तैनात मकंद्रूगंज चौकी इंचार्ज पुष्पराज सिंह को मानधाता थाने का थानाध्यक्ष बनाया गया है। पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल ने पुष्पराज सिंह को एसओ मानधाता और निरीक्षक वीरेंद्र सिंह यादव को फतनपुर थाने की कमान सौंपी है, जबकि अर्जुन यादव को थानाध्यक्ष आसपुर देवसरा बनाया गया है।