यवतमाल से Mumbai जा रही बस में दर्जनभर लोग जिंदा जले, Nashik में हुआ दर्दनाक हादसा
नासिक के समीप बस और ट्रक के बीच हुई भिड़ंत के बाद लगी आग
बस में सवार 38 से अधिक यात्री झुलसे, शिंदे ने किया मुआवजे का ऐलान
मुंबई (the live ink desk). यवतमाल से मुंबई (Yavatmal to Mumbai) जा रही सवारियों से भरी बस नासिक (Nashik) के समीप भीषण हादसे का शिकार हो गई। ट्रक से टकराने के बाद बस में आग लग गई, जिसकी चपेट में आने से दर्जनभर यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि 38 यात्री झुलस गए हैं। प्रत्यक्षदर्शिर्यों के मुताबिक हादसे के बाद लोगों ने बस की खिड़की से कूदकर किसी तरह अपनी जान बचाई। सीएम एकनाथ शिंदे (CM Eknath Shinde) ने मृतकों के प्रति संवेदना व्यक्तकरते हुए परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है, साथही कहा कि घायलों के इलाज का सारा खर्च महाराष्ट्र सरकार (Maharashtra Government) उठाएगी।
यह भी पढ़ेंः Delhi-Agra Expressway: ट्रेलर से कुचलकर चाचा-भतीजे की मौत
यह हादसा नासिक-औरंगाबाद रूट पर नंदूरनाका (Nandurnaka on the Nashik-Aurangabad route) के पास शनिवार की सुबह हुआ। यह बस चिंतामणि ट्रैवेल्स की थी। बस में एक अनुमान के मुताबिक 45-50 लोग सवार थे। बस यवतमाल से मुंबई जा रही थी। सुबह साढ़े चार बजे जैसे ही नंदूरनाका के समीप पहुंची, उसी दौरान यह हादसा हो गया। स्थानीय पुलिस उपाय़ुक्त अमोल तांबे ने हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि इस हादसे में दर्जनभर लोग हताहत हुए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस घटना पर दुख व्यक्त किया है।
हादसे का शिकार हुई बस में यात्रा कर रहीं वासिम जनपद की अनीता चौधरी के मुताबिक यह हादसा जिस समय हुआ, उस दौरान ज्यादातर यात्री सो रहे थे। ट्रक से टक्कर के बाद अनीता नीचे गिर पड़ीं। आग देख उन्होंने खिड़की से कूदकर अपनी जान बचाई।