विवादित भूमि पर मिट्टी डलवाने और आगजनी के अभियुक्त को पुलिस ने दबोचा
भदोही (कृष्ण कुमार द्विवेदी). विवादित भूमि पर जबरिया मिट्टी डलवाने, विरोध पर मारपीट करने और मड़हे में आग लगाने के अभियुक्त को गिरफ्तार (Police arrested) किया गया है। इस मामले में शेष अभियुक्तों की गिरफ्तारी का प्रयास जारी है।
यह मामला ज्ञानपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पीपरगांव का है। घटना 30 अप्रैल, 2023 की है। बताया जाता है कि पीपरपुर, सरकारीपुर में विवादित जमीन पर मिट्टी डलवाने के विवाद में आरोपियों के द्वारा न सिर्फ मारपीट की गई, बल्कि मड़हे में आग लगा दी गई। इस मामले में पुलिस ने धारा- 323, 504, 506, 436 का अभियोग पंजीकृत किया था।
इसी मामले में पुलिस ने अभियुक्त पंकज यादव पुत्र दशकंदर यादव (निवासी पीपरगांव, सरकारीपुर) को हास्टल चौराहा के पास से गिरफ्तार किया है। ज्ञानपुर पुलिस ने बताया कि मामले में शामिल अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी का प्रयास जारी है।