120 की रफ्तार में दौड़ रही बोलेरो ने ली सात की जान, फिरोजाबाद में भी हुई चार की मौत
बांदा/फिरोजाबाद (the live ink desk). बांदा और फिरोजाबाद जिले में हुई दो सड़क दुर्घटना में 11 लोगों की मौत हुई है। बांदा जिले में कुल सात लोग हादसे का शिकार हुए हैं। बांदा जिले के बबेरू थाना क्षेत्र के बांदा-कमासिन मार्ग पर तेज रफ्तार में जा रही बोलेरो सड़क पर खड़े ट्रक से जा टकराई। गुरुवार की देर शाम हुए हादसे की सूचना मिलते ही मुकामी पुलिस मौके पर पहुंची और राहत बचाव कार्य शुरू किया गया।
हादसे की जानकारी देते हुए एसपी बांदा ने बताया कि बबेरू थाना क्षेत्र में एक तेज रफ्तार बोलेरो खड़े ट्रक में टकरा गई। इस हादसे में बोलेरो सवार पांच लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। अवशेष को अस्पताल ले जाया गया था, जिसमें एक अन्य की मौत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बबेरू में हुई, जबकि सातवीं मौत जिला अस्पताल में इलाज के दौरान हुई।
अवैध प्लाटिंग पर चला PDA का बुलडोजर, जोन 06 में 13 बीघे पर किया गया था कब्जा |
एसपी बांदा ने बताया कि बोलेरो में कुल आठ लोग सवार थे, जिसमें आठवें घायल को इलाज के लिए मेडिकल कालेज में भर्ती करवाया गया है। सभी लोग दो-तीन परिवारों से थे। बताया जाता है कि तेज रफ्तार में रही बोलेरो इस कदर क्षतिग्रस्त हुई थी कि उसमें फंसे लोगों को निकालने के लिए पुलिस को कटर की मदद लेनी पड़ी। कटर से काटकर सभी को बाहर निकाला गया।
जिला प्रशासन के मुताबिक जिस वक्त यह हादसा हुआ, उस समय बोलेरो की रफ्तार 120-120 के आसपास थी। इसी वजह से बोलेरो में सवार लोगों को बचने का कोई मौका नहीं मिला। हादसे की जानकारी होने पर जिलाधिकारी दुर्गाशक्ति नागपाल भी मौके पर पहुंच गई थीं। उन्होंने घायल का इलाज करने के लिए सीएमओ को निर्देशित किया है।
लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर हुई चार की मौत
दूसरा हादसा उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जनपद में में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर हुआ। इस हादसे में कार सवार तीन पुरुष व एक महिला की मौत हो गई, जबकि आधा दर्जन लोग घायल बताए जा रहे हैं। यह दर्दनाक हादसा फिरोजाबाद जनपद के मटसेना थाना क्षेत्र में हुआ। हादसे की सूचना पर एसएसपी आशीष तिवारी भी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गए थे।
जानकारी के मुताबिक आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस पर एक कार आगरा से लखनऊ की तरफ आ रही थी। फिरोजाबाद जिले में मटसेना थाना क्षेत्र में अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई, इसके बाद डिवाइडर को क्रास कर दूसरी लेन में चली गई और विपरीत दिशा से आ रही एक सफारी से जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में सियाज कार सवार चार लोगों की मौत हो गई।
हादसे के संबंध में जानकारी देते हुए एसएसपी आशीष तिवारी ने बताया कि आगरा एक्सप्रेस हाईवे पर मटसेना के समीप हादसा हुआ। प्राथमिक छानबीन में पता चला कि कार सवार लोग मैनपुरी से रहे थे। कार सवार चार लोगों की मौत हो गई। जबकि दूसरी गाड़ी में सवार सात लोगों को एंबुलेंस से अस्पताल ले जाया गया है। यह हादसा कार सवार चालक को झपकी आने से हुआ।