अपराध समाचार
बारा और कोरांव पुलिस ने दो अभियुक्तों को दबोचा
प्रयागराज (आलोक गुप्ता). दुष्कर्म के मामले में फरारी काट रहे एक अभियुक्त को कोरांवपुलिस ने धर दबोचा है। दूसरी तरफ बारा पुलिस ने एक अभियुक्त को कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया है। कोरांव थाने के एसआई वंश नारायण सिंह ने बताया कि धारा 376, 452, 506 व 3/4 पॉक्सो एक्ट में वांछित चल रहे अभियुक्त विंध्यवासिनी पुत्र स्व. गुलाब को ग्राम पसना से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त विंध्यवासिनी कोरांव थाना क्षेत्र के ग्राम जोकनई का रहने वाला है।
दूसरी तरफ बारा थाने के दरोगा सतीश साहू ने भोड़ी नहर पुलिया के पास बाईं पटरी से झल्लर पुत्र स्व. फूलचंद्र को गिरफ्तार किया है। झल्लर के कब्जे से 10 लीटर कच्ची शराब बरामद हुई है। आरोपी ग्राम सिरवैया का निवासी है। झल्लर के खिलाफ धारा 60 आबकारी अधिनियम के तहत केस दर्ज करचालान भेज दिया गया है।