अपराध समाचार

झूंसी में युवक की पीट-पीटकर हत्या, हिरासत में नामजद युवक

प्रयागराज (आलोक गुप्ता). गुरुवार की देर शाम वैवाहिक समारोह में गए एक युवक की पीट-पीटकर हत्या (Youth beaten to death) कर दी गई। जैसे ही बारातियों और घरातियों को इस बात की भनक लगी, हड़कंप मच गया। बारात की रौनक छिन गई। ज्यादातर बाराती व घराती मौके से खिसक गए। वारदात की सूचन पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना के बाद शव को कब्जे में लेकर चीरघर भेजा।

इस मामले में झूंसी पुलिस का कहना है कि इस हत्याकांड में सुसंगत धाराओं में तीन लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। मामले में नामजद अभियुक्तों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा। हत्या का यह सनसनीखेज मामला झूंसी थाना क्षेत्र के बदरा सोनौटी गांव का है।

यह भी पढ़ेंः नहर में मिला विवाहिता का शव, छह दिन पहले गई थी ससुराल

यह भी पढ़ेंः जसरा और शंकरगढ़ के 108 दिव्यांगों को मिली ट्राईसाइकिल

जानकारी के मुताबिक बदरा सोनौटी निवासी महेंद्र यादव (35) अपनी पत्नी ममता यादव और भतीजी के साथ गांव के ही एक परिवार में आयोजित वैवाहिक समारोह में भाग लेने के लिए गया था। बताया जाता है कि वैवाहिक समारोह में ही महेंद्र यादव का किसी से विवाद हो गया। यह विवाद इतना बढ़ा कि आरोपियों ने महेंद्र यादव की पीट-पीटकर हत्या कर दी।

जैसे ही हत्या की भनक बारातियों व घरातियों को हुई, हड़कंप मच गया। मामले की जानकारी झूंसी पुलिस को दी गई। वैवाहिक समारोह में गाए जा रहे मंगलगीत बंद हो गए। हर तरफ सन्नाटा पसर गया। मौके पर आई पुलिस टीम ने छानबीन शुरू की और शव को कब्जे में लेकर चीरघर भेजा। झूंसी पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है। शीघ्र ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button