अपराध समाचार

भूत भगाने के बहाने तथाकथित ओझा ने झाड़ियों में लूटी आबरू, एफआईआर दर्ज

भदोही (संजय मिश्र). तंत्र-मंत्र पर भरोसा करने वालों की कोई कमी नहीं है। जागरुकता की कमी की वजह से एक तथाकथित ओझा/तांत्रिक द्वारा युवती के साथ मनमानी किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। यह मामला कोइरौना थाना क्षेत्र के कलिंजरा का है।

पुलिस को दी गई शिकायत के मुताबिक कलिंजरा के रहने वाले 55 वर्षीय ओझा द्वारा के झाड़फूंक के बहाने रात्रि में युवती को रोका गया और उसके साथ दुष्कर्म किया गया। मिर्जापुर की रहने वाली पीड़िता की तहरीर पर कोइरौना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

पुलिस को प्रेषित तहरीर के मुताबिक पड़ोसी जिले मिर्जापुर के चील्ह थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली युवती की इन दिनों तबियत खराब चल रही थी। आरोपित है कि बीते गुरुवार को तथाकथित ओझा मोतीलाल गौतम पीड़िता के घर पर अचानक रूका और खुद को ओझा बताते हुए बातचीत करने लगा।

इस पर पीड़िता की मां ने अपनी बेटी की जानकारी दी और उपाय मांगा। इस पर मोतीलाल ने पीड़िता के घर में ही बैठकर झाड़फूंक किया की और कहा कि आपके घर के बाहरी कोने पर कुछ गाड़ा गया है। फावड़े से खुदाई कराई तो जमीन के अंदर से एक लोटा निकला, जिसमें हड्डी और राख भरी हुई थी।

 त्योहार से पहले खाक हो गई गृहस्थीः भीषण आग में 43 क्विंटल खाद्यान्न जला
फर्राटा रेस के विनर सुनील कुमार ने लगाई हैट्रिक, तीन गोल्ड संग मिला चैंपियन का खिताब

ओझा मोतीलाल ने झांसा देते हुए कहा कि लड़की (पीड़िता) के ऊपर बाधा की गई है। इसका तुरंत उपचार करना पड़ेगा। ओझा के झांसे में आने पर पिता अपनी बेटी को लेकर मोतीलाल की बाइक से जंगीगंज रेलवे स्टेशन के उत्तर तरफ दरवांसी गांव के सिवान में रात लगभग नौ बजे पहुंचे।

इसके बाद ओझा ने युवती के पिता को वहीं रोकते हुए युवती को साथ लेकर एक पीपल केपेड़ के पास चला गया। आरोपित है कि इसके बाद  कोइरौना थाना क्षेत्र के सदाशिव पट्टी ग्रामसभा स्थित सूर्यभानपुर सोसाइटी के पीछे झाड़ियों में युवती संग दुष्कर्म किया।

काफी देर होने पर पिता को आशंका हुई तो उसने कुछ युवकों के सहयोग से पुलिस को मामले की सूचना दी। मौके पर कोइरौना पुलिस ने पहुंचकर जानकारी प्राप्त की। तब तक मोतीलाल लड़की को लेकर पहुंच गया और पुलिस के हत्थे चढ़ गया। पीड़िता की तहरीर पर कोइरौना पुलिस ने मोतीलाल गौतम पुत्र स्व. बनवारी (निवासी कलिंजरा) के खिलाफ धारा 376, 366, 506 एवं 420 आइपीसी के तहत में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पीड़िता को मेडिकल के लिए भेजा गया है।

पति से झगड़े के बाद वंदना लगाई फांसी, बिन मां का हो गया दुधमुंहा बच्चा
तकनीकी खामी के चलते खेत में उतरना पड़ा एयरफोर्स का हेलीकाप्टर

घायल महिला की इलाज के दौरान मौत

भदोही. विकास खंड डीघ के कालिकानगर ग्रामसभा के प्रधान सुनील सरोज की मां सुमित्रा सरोज (57) का इलाज के दौरान निधन हो गया। उन्हे प्रयागराजके एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। बताया जाता है कि कि सुमित्रा सरोज ज्युतिया पूजन के लिए गांव के तालाब के पास गई थीं। इसी दौरान पेड़ की डाल उनके उपर गिर गई थी, जिसके कारण वो घायल हो गई थीं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button