अपराध समाचार

बमरौली जंगल में मिला राबिया का कंकाल, पत्नी की हत्या कर पति सलमान कर रहा था गुमराह

प्रयागराज (आलोक गुप्ता). पूरामुफ्ती पुलिस गुमशुदगी के एक प्रकरण का खुलासा कंकाल बरामद करके किया है। यह मामला क्षेत्र के मरियाडीह गांव से जुड़ा है। यहां की एक युवती की गुमशुदगी दर्ज करवाई गई थी। इसकी जांच में जुटी पुलिस ने जब  पति को उठाकर कर्रा किया तो पूरा मामला खुलता चला गया। हत्यारोपी पति की निशानदेही पर बमरौली के जंगल से मृतका राबिया का कंकाल और आलाकत्ल बरामद किया गया। छानबीन से पता चला कि पत्नी राबिया की हत्या के बाद पति परिवार वालों को गुमराह करता रहा और राबिया का मोबाइल लेकर इधर-उधर टहलता रहा। ताकि जांच-पड़ताल के दौरान वह पकड़ में न आए।

थानाध्यक्ष उपेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि पूरामुफ्ती थाना क्षेत्र के मरियाडीह निवासी सलमान की शादी राबिया के साथ हुई थी। यह राबिया की दूसरी शादी थी। राबिया की पहली शादी असरौली के रहनेवाले अबू सालिम के साथ हुई थी। जिससे राबिया ने तलाक ले लिया था। चूंकि राबिया और सलमान एक ही गांव के हैं, इसीलिए दोनों में पहले से ही प्रेम संबंध था और पति अबू सालिम से तलाक लेने के बाद राबिया ने अपने प्रेमी सलमान से शादी कर ली।

यह भी पढ़ेंः ग्लोबल लीडर्स की सूची में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विश्व के सबसे लोकप्रिय नेता

इस शादी से न तो सलमान खुश था और न ही उसके घरवाले। शादी के बाद सलमान पत्नी राबिया को लेकर अलग किराए पर रहने लगा। पूछताछ में सलमान ने पुलिस से बताया कि शादी के बाद राबिया का व्यवहार बदल गया था। वह बात-बात पर झगड़ा करती थी और अपमानित भी करने लगी थी। इसी से वह पत्नी से पीछा छुड़ाने की तरकीब सोचने लगा।

सलमान ने बताया कि 13 जुलाई कोवह पत्नी राबिया को घुमाने के बहाने लेकर निकला था। काफी देर इधर-उधर घुमाने के बाद वह राबिया को लेकर बमरौली के जंगल में चला गया। जहां उसने राबिया की गला कसकर हत्या कर दी और फिर शिनाख्त मिटाने केलिए उसका गला रेत दिया और दोनों हाथ काट दिया। सिर व दोनों हाथ को उसने वहीं एक खेत में दफन कर दिया, जबकि अवशेष शरीर को झाड़ियों में फेंक दिया और वहां से भाग निकला।

यह भी पढ़ेंः बाहुबली विजय मिश्र को एक और झटका, कुर्क की गई ढाई करोड़ रुपये की संपत्ति

पत्नी की हत्या को अंजाम देने के बाद सलमान उसका मोबाइल लेकर इधर-उधर टहलता रहा, ताकि लोगों को शक न हो। कुछ दिन बाद वह पत्नी राबिया का मोबाइल लेकर कानपुर गया और रास्ते में मोबाइल फेंककर घर लौट आया। दूसरी तरफ काफी दिन से राबिया से बातचीत नहीं होने पर मायके पक्ष से लोग थाने पहुंच गए। राबिया की बहन सूफिया ने पूरामुफ्ती पुलिस को तहरीर देते हुए बहन की गुमशुदगी की तहरीर दी। फिलहाल पुलिस ने सलमान की निशानदेही पर बमरौली जंगल से राबिया का कंकाल, आलाकत्ल आदि बरामद कर लिया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button