कार से कर रहे थे तस्करी, 1.31 कुंतल गांजा के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार
प्रतापगढ़ (मनीष सिंह बिसेन). ड्रग माफियाओं और तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे अनवरत अभियान के दौरान पुलिस ने तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। तीनों एक कार के जरिए गांजा की तस्करी कर रहे थे। पुलिस ने तस्करों के कब्जे से 1.31 कुंतल गांजा बरामद किया है।
गुरुवार को थानाध्यक्ष दिलीपपुर धर्मेंद्र सिंह, सब इंस्पेक्टर सुनील कुमार गुप्ता मय हमराह व स्वॉट टीम के संयुक्त रूप से चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान मुखबिर की सूचना पर क्षेत्र के हुमायूं पुल (पृथ्वीगंज की तरफ) के पास से तीन लोगों को 13 बंडल गांजा के साथ गिरफ्तार किया है। कुल बरामद गांजा 1.31 कुंतल है। इनके पास से एक चार पहिया वाहन भी बरामद किया गया है।
जबकि भौगोलिक स्थिति का फायदा उठाकर एक तस्कर भागने में सफल रहा। इस संबंध में थाना दिलीपपुर पुलिस ने धारा 8/20/29 एनडीपीएस एक्ट, धारा 419, 420, 467, 468, 471 का केस दर्ज करते हुए वाहन को 207 एमवी एक्ट में सीज कर दिया है।
यह भी पढ़ेंः डरा रहा गंगा-यमुना का सैलाबः बीहड़ को डुबोने के बाद तेजी से बढ़ रहा चंबल का पानी
छत्तीसगढ़ से गांजा लेकर जौनपुर जा रहे थे तस्करः पूछताछ में धरे गए तस्करों ने बताया कि वह लोग छत्तीसगढ़ के रायपुर से गांजा लेकर आ रहे थे। इसकी डिलिवरी जौनपुर में करनी थी। तस्करी के दौरान कार की नंबर प्लेट भी बदल दी गई थी। इसके अलावा मौके से फरार अजीत मिश्र पुत्र अज्ञात (निवासी जौनपुर) की तलाश की जा रही है। पुलिस ने धरे गए तस्कर हितेंद्र सिंह उर्फ शनी पुत्र चंद्रेश सिंह (निवासी विक्रम पट्टी, लीलापुर, प्रतापगढ़), शुभम पटेल पुत्र राकेश पटेल (निवासी सेमरी तालुका पुरवा, करछना, प्रयागराज) और नीरज सिंह पुत्र स्व. शिवकुमार सिंह (निवासी मुरौंग, थाना पछाया, इटावा) का चालान भेज दिया है। गिरफ्तार करने वाली टीम में स्वाट टीम प्रभारी सुनीलयादव भी अपनी टीम के साथ मौजूद रहे।
यह भी पढ़ेंः बाढ़ राहत शिविरों में पहुंचे जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री, शरण लेने वालों से की मुलाकात