गैर इरादतन हत्या का अभियुक्त गिरफ्तार, दो साल से काट रहा था फरारी
प्रतापगढ़ (हरिश्चंद्र यादव). पट्टी कोतवाली पुलिस ने गैरइरादतन हत्या के एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। यह अभियुक्त लंबे समय से फरारी काट रहा था। गैर इरादतन हत्या का यह मुकदमा साल 2021 में दर्ज किया गया था। पुलिस ने अभियुक्त को क्षेत्र के ग्राम महदहा नहर पुलिया के पास से दबोचा है।
पट्टी कोतवाली के सब इंस्पेक्टर विनोद कुमार ने बताया कि क्षेत्रभ्रमण के दौरान मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने गैर इरादतन हत्या के वांछित अभियुक्त राज बहादुर पुत्र राम किशोर वर्मा को गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी महदहा नहर पुलिया के पास से की गई है।
पुलिस की गिरफ्त में आया अभियुक्त पट्टी कोतवाली क्षेत्र के महदहा ग्राम का ही रहने वाला है। उसके खिलाफ पट्टी थाने में मुकदमा अपराध संख्या 398/21 पर धारा 147, 148, 149, 308, 323, 354ख, 452, 504, 506, 427, 325, 304 का मामला दर्ज है।