अपराध समाचार

परिजन कर रहे थे खाना बनने का इंतजार, तभी घर में मच गया कोहराम

सीएचसी डीघ में आशा के पद पर कार्यरत महिला की सर्पदंश से मौत

भदोही (कृष्ण कुमार द्विवेदी). गुरुवार की रात खाना बनाने के लिए लकड़ी निकालने गई महिला की सर्पदंश (Snake Bite) से मौत हो गई। यह मामला ऊंज थाना क्षेत्र के करमैचा गांव का है। सर्पदंश के बाद परिजन महिला को लेकर अस्पताल भागे, पर कोई फायदा नहीं हुआ। महिला की मौत से पूरे घर में कोहराम मचा हुआ है। शुक्रवार को महिला का अंतिम संस्कार किया गया।

जानकारी के मुताबिक कुरमैचा गांव निवासी मृत्युंजय बिंद की पत्नी गुरुवार की रात लगभग आठ बजे लकड़ी निकालने के लिए कोठरी में गई थीं। इसी दरम्यान मंजू देवी (37) को किसी जहरीले सांप ने डस लिया। किसी जीवके काटने का आभास होने पर मंजू देवी शोर मचाने लगीं। परिजन मौके पर पहुंचे और अनहोनी की आशंका होने पर मंजू को लेकर भदोही के एक निजी अस्पताल पहुंचे, जहां से मंजू देवी को रेफर कर दिया गया।

पांच इंस्पेक्टर और दो सब इंस्पेक्टर लाइन हाजिर, 16 के कार्यक्षेत्र में फेरबदल
नेत्रदान पखवाड़ा का शुभारंभ, सीएमओ ने जागरुकता रैली को दिखाई हरी झंडी

इसके बाद परिजन मंजू देवी को लेकर अन्यत्र जा रहे थे, पर गंतव्य तक पहुंचने से पहले ही मंजू के प्राण पखेरू उड़ गए। मंजू देवी डीघ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर आशा के पद पर कार्यरत थीं। आशा मंजू देवीके मौत की सूचना पर ग्रामीणों के साथ रिश्तेदार काफी संख्या में पहुंच गए। आज स्थानीय घाट पर मंजू देवी का अंतिम संस्कार किया गया। मृतका के दो बेटे हैं।

इरादतगंज हवाई पट्टी से धरा गया अभियुक्त, नैनी पुलिस ने वांछित को दबोचा
प्रयागराज में मिला चित्रकूट का किशन, कर्वी में दर्ज है अपहरण का मामला

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button