अपराध समाचार

अंगूठा लगवाकर क्लोनिंग करने वाले तीन जालसाज गिरफ्तार

तीनों के कब्जे से दस अंगूठे का क्लोन, सात मोबाइल, आठ एटीएम कार्ड, आधार की छायाप्रति, पैनकार्ड, एनजीओ के फार्म और बटर पेपर बरामद

भदोही (कृष्ण कुमार द्विवेदी). एनजीओ में सदस्य बनाने का झांसा देकर फार्म पर अंगूठा लगवाने और उसकी क्लोनिंग कर रकम डकारने वाले गिरोह के तीन शातिरों को गिरफ्तार किया गया है। इनके कब्जे से दस अंगूठे का क्लोन, एटीएम कार्ड, पैनकार्ड, सीपीयू, बायोमेट्रिक मशीन, ओटीजी, प्रिंटर, स्कैनर आदि बरामद हुआ है। पूछताछ में पुलिस ने दस बैंक खातों से लाखों रुपये की ठगी का खुलासा भी किया है, इसका मामला ऊंज थाने पर दर्ज था।

ठगी की घटना में प्रयुक्त गिरोह के तीन बैंक खातों के कुल ₹94,000 रुपये को फ्रीज करवाते हुए ₹20,000 बैंक खातों में वापस करवाया गया। इस गिरोह का सरगना ठगी के ही मामले में मध्य प्रदेश में पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।

ऊंज थाने के प्रभारी निरीक्षक छोटक यादव ने बताया कि शारदा देवी पत्नी रामजग सरोज (निवासी कंचनपुर) सहित अन्य ग्रामीण महिलाओं को एनजीओ सदस्य बनाने का झांसा देकर 10 बैंक खातों से लाखों रुपये निकाल लेने की शिकायत की थी। इस मामले में धारा-419, 420 व 66सी आईटी एक्ट का अभियोग दर्ज कर जांच की जा रही थी।

सालभर से फरारी काट रहे 25 हजार के इनामिया को इंदौर से दबोचा
 क्या यही है ‘योगीराज’ की जनसुनवाई और त्वरित समाधान का दृश्य!
भकोड़ा फाटक के पास दिल्ली से हावड़ा जा रही ट्रेन की चपेट में आया अधेड़
कोरांव से नरसिंह, भारतगंज से अनीता और सिरसा से विपिन कुमार को भाजपा ने बनाया प्रत्याशी

थाने की पुलिस टीम और साइबर सेल की संयुक्त टीम ने अंगूठे का निशान लेकर क्लोनिंग करने वाले गिरोह का खुलासा किया है और तीन शातिर अंतर्जनपदीय ठगों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से 10 अंगूठा क्लोन, सात मोबाइल फोन, आठ एटीएम कार्ड, आधार कार्ड छाया प्रति, पैन कार्ड, एनजीओ फॉर्म, बटर पेपर, फिंगरप्रिंट क्लोन बनाने के उपकरण आदि बरामद हुए हैं।

ठगी की घटना में प्रयुक्त गिरोह के तीन बैंक खातों में ₹94,000 को फ्रीज कराया गया और ₹20,000 बैंक खातों में वापस कराया गया है। गिरफ्तारशुदा गिरोह के सदस्यों के अन्य बैंक खातों को भी फ्रीज कराया जा रहा है। गिरफ्त में आए शातिर ठग सहाबुद्दीन पुत्र स्व. गयासुद्दीन (निवासी रोशनबाग, थाना खुल्दाबाद, प्रयागराज), अनिल सिंह उर्फ नंदी उर्फ आनंद सिंह पुत्र स्व. राजाराम सिंह (भरतपुर, गोपीगंज) और आशीष बहादुर सिंह पुत्र कुंवर बहादुर सिंह (निवासी बारी उमरी, सरायइनायत, प्रयागराज) का चालान भेज दिया गया है। इसके अलावा इस गिरोह का सदस्य दानिश पुत्र स्व. गयासुद्दीन (निवासी रोशनबाग, खुल्दाबाद, प्रयागराज) फरार चल रहा है।

पूछताछ में शातिर जालसाजों ने बताया गया कि यह गिरोह ग्रामीण महिलाओं को एनजीओ सदस्य बनाने का झांसा देकर उनसे फार्म पर अंगूठा निशान ले लेते थे और उस निशान से प्रयागराज में चौक स्थित शहाबुद्दीन की दुकान पर अंगूठे का क्लोन तैयार करवाते हैं। जिसका बायोमेट्रिक मशीन पर उपयोग कर महिलाओं के अलग-अलग बैंक खातों से रुपये निकाल लेते हैं। गिरफ्तार करने वाली टीम में एसआई अखिलेश्वर सिंह, गुरुज्ञानचंद्र पटेल, साइबर सेल प्रभारी सुशील त्रिपाठी समेत तमाम पुलिस कर्मी शामिल रहे।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button