अपराध समाचार

वाहन चोरी कर काट डालता था यह गिरोह, आधा दर्जन गिरफ्तार

सीताराम धाम के पास स्थित पेट्रोल पंप से चुराया था ट्रक, जीपीएस ने खोली गिरोह की पोल, ट्रक और कटे हुए कलपुर्जे बरामद

प्रतापगढ़ (पुरुषोत्तम कुमार सोनी). वाहनों को चुराकर उसे काटकर बेचने वाले गैंग के आधा दर्जन शातिरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने छापा मारकर मौके से आधा कटा हुआ ट्रक, भारी मात्रा में उपकरण बरामद किया है। बताया जाता हैकि जिस ट्रक को चोरों ने चुराया था, उसमें जीपीएस लगा हुआ था, उसी से इस गिरोह की पोलपट्टी खुल गई और पुलिस की गिरफ्त में आ गए।

जानकारी के मुताबिक 15 अगस्त को कोतवाली नगर पुलिस को तहरीर दी गी कि एक ट्रक (यूपी72-टी-7875) को थाना क्षेत्र कोतवाली नगर के सीताराम धाम के पास पेट्रोल पंप पर चालक ने खड़ा किया था। इसके बाद वह घर चला गया।उसी दिन दोपहर को जब वह लौटा तो ट्रक गायब था। चंद घंटे केभीतर ट्रक के गायब होने की सूचना चालक ने मालिक को दी और मालिक ने तत्काल पुलिस को तहरीर देते हुए घटनाक्रम से अवगत कराया।

यह भी पढ़ेंः शहीदों के परिजनों को सम्मानित कर मनाया स्वतंत्रता दिवस

इसके बाद ट्रक में लगे जीपीएस से उसकी लोकेशन ट्रेस की गई तो ट्रक की लोकेशन भुपियामऊ चौराहा के पास स्थित एक बाग में पाई गई। इस पर पुलिस ने घेराबंदी करते हुए मौके से आधा दर्जन लोगों को गिरफ्तार कर लिया, जो चंद घंटे पहले चुराए गए ट्रक को काटने में जुटे थे, जबकि दो लोग मौके से भागने में सफल रहे। पुलिस द्वारा मौके से कटे हुए ट्रक व ट्रक के पुर्जे एवं भारी मात्रा में वाहन काटने के उपकरण बरामद किए हैं। इस संबंध में थाना कोतवाली नगर पुलिस ने अपराध संख्या 784/2022 धारा 379, 411, 413, 414 का केस दर्ज किया है।

यह भी पढ़ेंः प्रतापगढ़ से हत्या और दुष्कर्म के वांछित गिरफ्तार

कोतवाली पुलिस ने हत्थे चढ़े  इमरान खान पुत्र अख्तर अली (निवासी टक्करगंज, कोतवाली नगर), मो0 शानू पुत्र मो0 सईद (निवासी पुराना मालगोदाम, स्टेशन रोड, कोतवाली नगर), अजय पुत्र पृथ्वी (निवासी खुशखुशवापुर, कोतवाली नगर), जुबेर पुत्र आशिक अली (निवासी  पूरेलाल अचीतपुर, मानधाता), हसनुल हुसैन पुत्र मो0 हुसैन (निवासी कटरा मेदनीगंज, कोतवाली नगर) और मो0 अरमान पुत्र कल्लू मिस्त्री (निवासी खदेरूआपुर सिटी, कोतवाली नगर) का चालान भेज दिया है।

यह भी पढ़ेंः नशे का कारोबार कर रहीं महिलाएः नैनी व फाफामऊ से दो गिरफ्तार

माहभर पहले महुली से भी चुराया था ट्रकः पूछताछ में धरे गए गिरोह ने बताया कि वह लोग वाहनों को चोरी करके उसे काट देते हैं और इसके बाद उसका कलपुर्जा अलग-अलग कीमत पर बेच देते हैं। इसके पहले भी इस तरह के कई वाहनों को काटकर बेच चुके हैं। एक महीने पहले ही महुली मंडी से एक ट्रक चोरी किया था। जिसे काटकर उसके पुर्जों को बेच दिया गया था। उक्त मामले में भी कोतवाली में धारा 379 का केस दर्ज है। फरार हुए दो अभियुक्तों में सरगना भी शामिल है। सब इंस्पेक्टर घनश्याम सिंह ने बताया कि फरार अभियुक्तों को चिह्नित कर लिया गया है, जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button