नाबालिग को भगा ले जाने का अभियुक्त गिरफ्तार, अपहृता बरामद
भदोही (कृष्ण कुमार द्विवेदी). गोपीगंज पुलिस ने नाबालिग को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने और दुष्कर्म के अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है, साथ ही अपहृता को भी बरामद कर लिया गया है। न्यायालय में पीड़िता का बयान दर्ज करवाया गया, जिसके आधार पर दर्ज केस में सुसंगत धाराओं का इजाफा किया गया।
यह भी पढ़ेंः मजरिया हिस्ट्रीशीटर का शस्त्र लाइसेंस निरस्त, कोइरौना का एक गुंडा जिला बदर
यह भी पढ़ेंः सराफा कारोबारी को लूटने वाला शातिर गिरफ्तार, चौरी पुलिस ने की गिरफ्तारी
उक्त प्रकरण में गोपीगंज पुलिस ने धारा 363, 366 का अभियोग दर्ज किया था। स्थानीय पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर नाबालिग अपहृता को सकुशल बरामद करते हुए अभियुक्त मुलायम सरोज पुत्र बेचूलाल सरोज (निवासी भावापुर, सुरियावां) को दबोच लिया।
गोपीगंज पुलिस ने बताया कि साक्ष्य संकलन, मेडिकल परीक्षण व अपहृता द्वारा धारा-164 सीआरपीसी के तहत दिए गए बयान के आधार पर विवेचना के क्रम में दुष्कर्म की घटना प्रकाश में आई। इस पर विधिक कार्यवाही करते हुए दर्ज मुकदमे में धारा- 376 व 3/4 पाक्सो एक्ट का इजाफा किया गया। पूछताछ के बाद अभियुक्त का चालान भेज दिया गया है।