स्कूल बैग लेकर मदरसा गया था छात्र, पेड़ से लटकता मिला शव
प्रतापगढ़ (हरिश्चंद्र यादव). शनिवार की शाम से लापता चल रहे एक किशोर का शव रविवार को पेड़ के सहारे फंदे से लटकता हुआ पाया गया। जानकारी होते ही मौके रोते-बिलखते परिजनपहुंच गए। मौके पर आई पुलिस ने शव को नीचे उतारा और चीरघर भेजा। यह मामला जेठवारा थाना क्षेत्र के महियामऊ कुटिलिया गांव का है।
जानकारी के मुताबिक महियामऊ कुटिलिया का निवासी समशुल हसन पेशे से ट्रक ड्राइवर है। समशुल हसन का बड़ा बेटा अदनान (13) स्थानीय मदरसे में इल्म हासिल कर रहा था। परिजनों के मुताबिक शनिवार की शाम छह बजे वहमदरसा जाने की बात कहकर घर से निकला था।
आज सुबह जब स्थानीय लोग दैनिक क्रिया के लिए घरों से बाहर निकले और खेत-खलिहान की तरफ गए तो एक आम की बाग में अदनान का शव पेड़ से लटकता दिखा। नीचे अदनान का स्कूल बैग पड़ा हुआ था। स्थानीय लोगों ने इसकी जानकारी घरवालों को दी। जेठवारा पुलिस ने मौका मुआयना कर शव को चीरघर भेज दिया है। अदनान दो भाइयों में बड़ा था। बेटे का इस तरह से शव मिलने को लेकर परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। तमाम तरह की चर्चाएं हो रही हैं।
घर के बाहर सोए बुजुर्ग का शव तालाब किनारे मिला, हत्या की आशंका |
छात्रा को दी फर्जी मार्कशीटः प्रतापगढ़ में कांग्रेस जिलाध्यक्ष समेत छह पर केस दर्ज |