धोखा देकर दान करवा ली एक बीघा जमीन, न्याय के लिए भटक रही पीड़िता
प्रयागराज (आलोक गुप्ता). बारा क्षेत्र के बरहुला की रहने वाली आशा देवी पिछले कुछ समय से न्याय के लिए भटक रही है। आशा देवी का आरोप है कि कुछ लोगों ने धोखा देकर उससे एक बीघा जमीन दान में लिखवा ली। जब उसने शिकायत की तो आरोपियों ने थाने में पैसा देने की बात कही, लेकिन आज तक पैसा नहीं दिया। हाथ सेजमीन चले जाने के डर से उसे हार्ट अटैक भी आ चुका है। पीड़िता आशा देवी ने तहसील प्रशासन के साथ-साथ उच्चाधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई है।
बारा तहसील क्षेत्र के बरहुला की आशा देवी का आरोप है कि कुछ लोगों ने उससे जबरिया एक बीघा जमीन दान में लिखवा ली। आशा देवी के मुताबिक एक दिन बाद उसे इस बात की जानकारी हो पाई तो उसने बारा तहसील में जाकर मामले की शिकायत की। इस पर तहसील प्रशासन ने जांच केलिए पुलिस को निर्देशित किया।
यह भी पढ़ेंः पत्नी छत पर गई तो शहतूत के पेड़ से लटकता दिखा पति का शव
मामले में बारा थाने की पुलिस ने दान लेने वाले व्यक्ति को थाने पर बुलाया, लेकिन उसने अपनी नौकरी का हवाला देते हुए अपने बेटों को भेज दिया। थाने में बेटों ने 11 सितंबर को रुपया देने के लिए हामी भरी, लेकिन आज तक उसे रुपया नहीं मिल सका है।
इसी बीच आशा देवी के बेटे विनय सिंह का अमरोहा के समीप एक्सीडेंट हो गया। वह अपने बेटे को लेकर अस्पताल में थी, इसी दौरान आशा देवी को हार्ट अटैक आ गया। हालांकि समय रहते इलाज मिल जाने से आशा देवी की जान बच गई। आशा देवी ने बारा तहसील प्रशासन के साथ-साथ जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से न्याय गुहार लगाई है।