खीरीबीरी पुल से लूटे गए मोबाइल के साथ अभियुक्त गिरफ्तार
प्रतापगढ़ (the live ink desk). खीरीबीरी पुल के पास से लूटे गए मोबिलक साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है। यह गिरफ्तारी दिलीपपुर पुलिस ने की है। थानाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर थाना क्षेत्र दिलीपपुर के खमपुर नहर पुलिया के पास से थाना कंधई में पंजीकृत धारा 392 की विवेचना थाना दिलीपपुर से संपादित की जा रही है।
उक्त मामले से संबंधित एक अभियुक्त शकील अहमद पुत्र रईश अहमद (निवासी महुली, कोतवाली नगर) को लूट के एक मोबाइल फोन के साथ गिरफ्तार किया गया है।
पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि यह मोबाइल फोन उसने अपने सगे भाई के साथ मिलकर 18 जुलाई को को खीरीबीरी पुल के पास से लूटा था। पुलिस ने पुराने दर्ज मामले में धारा 411 की बढ़ोत्तरी करते हुए आरोपी का चालान भेज दिया है।
यह भी पढ़ेंः सिद्धि प्राप्ति के लिए आशीष दीक्षित ने करवाया खुद का कत्ल, हत्यारोपी दोस्त गिरफ्तार
यह भी पढ़ेंः 24 घंटे भी नहीं बच सका दुष्कर्मी हत्याराः मुठभेड़ में गिरफ्तार, एसओ की जैकेट में लगी गोली