छतनाग घाट पर स्नान कर रहे तीन बच्चे डूबे, दो को बचाया गया
प्रयागराज (आलोक गुप्ता). गर्मी के इस सीजन में गंगा में डूबने से होने वाले हादसों में कमी नहीं आ रही है। गुरुवार को स्नान के दौरान झूंसी थाना क्षेत्र के छतनाग घाट ( Chhatnag Ghat) पर तीन बच्चे (Three children drowned) डूबने लगे। जानकारी होते ही समय रहते दो बच्चों को बचा लिया गया, जबकि एक डूब गया। शाम होने तक उसकी तलाश की जाती रही।
जानकारी के मुताबिक झूंसी थाना क्षेत्र के हवेलिया निवासी कुछ बच्चे गंगा स्नान के लिए छतनाग घाट पर गए थे। जहां नहाने के दौरान तीन बच्चे गहराई में डूबने लगे। बच्चों को डूबता देख घाट पर मौजूद लोगों ने शोर मचाया तो आसपास मौजूद मल्लाहों ने गंगा में छलांग लगा दी और दो बच्चों अब्दुल अहमद (16) पुत्र शेखू और अल्फाज (17) पुत्र गुलाब (निवासीगण हवेलिया) को बाहर निकाल लिया, लेकिन तीसरे बच्चे फैज का पता नहीं चल सका।
हादसे की जानकारी होते ही मौके पर मुकामी पुलिस के साथ फैज के परिजन मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने खोजबीन केलिए गोताखोरों की मदद ली, लेकिन समाचार लिखे जाने तक की फैज का कोई पता नहीं चल सका था।