अपराध समाचार

दरोगा समेत दो पुलिस कर्मी सस्पेंड, मारपीट के मामले में की थी लापरवाही

भदोही. मारपीट के एक प्रकरण में लापरवाही एक उप निरीक्षक समेत तीन पुलिस कर्मियों पर भारी पड़ गई। एसपी डा. अनिल कुमार ने गोपीगंज थाने पर तैनात सब इंस्पेक्टर प्रमोद यादव, मुख्य आरक्षी मुख्तार अहमद व रमेश चौधरी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।

बताते चलें कि थाना गोपीगंज क्षेत्र के ग्राम बंजारी में दो पक्षों के बीच हुए विवाद के बाद आपस में मारपीट हो गई थी। उक्त मामले में पुलिस की भूमिका की जांच करवाई गई, जिसमें तीन पुलिस कर्मियों की लापरवाही की बात सामने आई। इसके बादएसपी ने लापरवाही बरतने वाले दरोगा प्रमोद यादव, मुख्य आरक्षी मुख्तार अहमद व रमेश चौधरी को निलंबित करते हुए विभागीय जांच के भी आदेश दिए हैं।

 आपका रक्तदान किसी को दे सकता है जीवनदानः गौरांग राठी
 विश्व रक्तदान दिवसः आनलाइन व्याख्यान में छात्राओं ने पूछे सवाल, दूर हुईं भ्रांतियां

स्थानांतरण पर दरोगा को दी भावभीनी विदाई

भदोही. चौरी थाने में तैनात रहे दरोगा गिरजाशंकर यादव का तबादला होने पर आज साथी पुलिस कर्मियों ने विदाई दी। थानाध्यक्ष मनोज कुमार व पुलिस कर्मियों ने एसआई गिरजाशंकर यादव के कार्यकाल की तारीफ की। 2020 में तबादले पर गिरजाशंकर यादव चौरी थाने आए थे। एसओ मनोज कुमार ने कहा कि गिरजाशंकर यादवकी सेवाभावना और कर्तव्यनिष्ठा से सभी को सीखने की जरूरत है। इस दौरान साथी पुलिस कर्मियों ने माला पहनाकर मिठाई खिलाई। इस मौके पर एसआई देशराज सिंह, रामेश्वरनाथ यादव, जनार्दन यादव, शकील खां, श्यामलाल, ऋतुराज सिंह, विद्या सागर, नौशाद खां, श्याम सुंदर यादव मौजूद रहे। बताते चलें कि एसआई गिरजाशंकर यादव को पुलिस चौकी कोइरौना का प्रभारी बनाया गया है।

 बेटे, बेटी और सहकर्मी के बच्चे संग गंगा में डूबा RAF का जवान, सभी के शव बरामद
बच्चे की चाह में गोपी की दी गई थी बलिः हत्यारन सौतेली मां, तांत्रिक समेत चार गिरफ्तार

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button