कीचड़ में औंधे मुंह धंसा मिला कंपोजिट विद्यालय के रसोइया का शव
चौरी पुलिस ने भेजा चीरघर, पत्नी की दो दशक पहले हो चुकी है मौत
भदोही. चौरी थाना क्षेत्र के जोगीपुर गांव में सरकारी देशी शराब की दुकान के निकट कीचड़ में एक अधेड़ का शव पाया गया। पानीयुक्त कीचड़ में शव औंधे मुंह पड़ा था। पैर मुड़े हुए थे और सिर पानी के अंदर धंसा था। शव मिलने की सूचना पर गांव में सनसनी फैल गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का शिनाख्त करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस संदिग्ध मौत को लेकर पुलिस द्वारा जांच पड़ताल की जा रही है।
जानकारी के मुताबिक जोगीपुर गांव के लोग सोमवार को सुबह के समय शौच के लिए जा रहे थे, इसी दौरान ग्रामीणों की नजर कीचड़ में औंधे मुंह धंसे शव पर पड़ी तो इसकी सूचना चौरी पुलिस को दी गई। शव मिलने की जानकारी होते ही गांव में सनसनी फ़ैल गई। मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष अविनाश प्रकाश राय दल-बल के साथ मौके पर पहुंच गए। कीचड़ से शव को निकालकर पुलिस ने शिनाख्त कराई।
टेल तक नहीं पहुंच रहा पानी, चार दिन से धरने पर बैठे हैं किसान |
एक दशक में दस गुना बढ़ गए साइबर अटैकः आलोक लाल |
ग्रामीणों व मृतक के परिजनों ने शव की शिनाख्त मुन्ना धीवर (54) पुत्र स्व. परमेश्वर धीवर (निवासी कंतापुर, थाना चौरी) के रुप में की गई। मुन्ना धीवर कंपोजिट विद्यालय कंतापुर में बच्चों के लिए मध्याह्न भोजन बनाने का काम करता था। रसोइया के मौत की खबर सुन विद्यालय में शोक की लहर दौड़ गई।
विद्यालय के अध्यापक त्रिभुवनराम व इंद्रमणि सिंह सहित अन्य अध्यापकों व छात्र-छात्राओं ने अपनी शोक संवेदना व्यक्त की। मृतक रसोइया द्वारा शराब का सेवन किया गया था। आशंका जताई जा रही है कि नशे के दौरान पेशाब करते समय कीचड़युक्त स्थान पर गिरने के कारण सिर उस कीचड़ में धंसने से रसोइया की मौत हुई होगी। हालांकि, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए ज्ञानपुर भेज दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्पष्ट हो जाएगा कि रसोइया की मौत किन कारणों से हुई है।
मृतक की पत्नी की मौत 25 वर्ष पहले हो गई थी। उसके दो पुत्र हैं और दोनों की शादी हो चुकी है। मुन्ना की मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा रहा। जिस स्थान पर मृतक का शव पाया गया। वहां से उनके घर की दूरी लगभग तीन किलोमीटर है। ऐसी घटित घटना के चलते क्षेत्र में तरह तरह की चर्चाएं व्याप्त है।
नारद को नकार विश्वमोहिनी ने भगवान विष्णु के गले में डाली वरमाला |
महिलाओं, बेटियों के लिए चल रहीं अनगिनत योजनाएं, मुख्यालय पर लगा कैंप |