अपराध समाचार

क्लीनिक संचालक को रंजिशन मारी गई थी गोली, सिपाही समेत दो गिरफ्तार

भदोही (अनंत कुमार गुप्त). 22 अप्रैल की देर रात क्लीनिक बंद करके घर लौट रहे बाइक सवार पर गोली मारने के दो आरोपियों को चौरी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। चौरी थानाध्यक्ष मनोज कुमार और दरोगा गिरजाशंकर यादव की टीम ने दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी गांधी घाट पुल के नजदीक (ग्राम रवेली) के पास से की गई है। धरे गए अभियुक्तों के पास से 315 बोर का तमंचा बरामद किया गया है। प्राथमिक छानबीन में पता चला है कि एक अभियुक्त उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग में सिपाही के पद पर कार्यरत है और मौजूदा समय में चंदौली जनपद में तैनात है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में केस दर्ज करते हुए चालान भेज दिया है।

जानकारी के मुताबिक चौरी थाना क्षेत्र के भदरमनपुर (तिवारीपुर) निवासी डा. गुलाबचंद्र गौतम पुत्र बच्चन गौतम घर से एक किमी के फासले पर दवाखाना की दुकान चलाते हैं। बीते 22 अप्रैल की रात जब वह दुकान बंद कर घर लौट रहे थे, उसी दौरान कोम गांव के नजदीक पीछे से आए बाइक सवार हमलावरों ने डा. गुलाबचंद्र को गोली मार दी थी। इस मामले में पुलिस ने सुसंगत धाराओं में केस दर्ज किया था। मामले की जांच जारी थी।

 साधना और सोनम ने भदोही में किया टॉप, हाईस्कूल की टॉप टेन सूची में 31 बच्चों ने बनाई जगह
 UP Board Result में बेटियों का जवाब नहीः बालकों की अपेक्षा 20.36 फीसद अधिक बेटियां सफल
दवाखाना बंद कर घर लौट रहे बाइक सवार को पीठ में मारी गोली, हालत नाजुक
कैंब्रिज हाईस्कूल एंड कालेज की छात्रा वंशिका सुसारी ने टाप टेन सूची में बनाई जगह
राजा कमलाकर इंटर कालेज के छात्र रुद्र त्रिपाठी को जिले में मिली तीसरी रैंक

इसी क्रम में मंगलवार को दूसरे पहर चौरी थानाध्यक्ष मनोज कुमार, एसआई गिरजाशंकर यादव ने अपनी पूरी टीम के साथ गांधी घाट पुल के नजदीक (ग्राम रवेली) के पास घेराबंदी की और मौके से जिलाजीत गौतम पुत्र स्व. सरजूराम उर्फ कल्लर (निवासी भदखिन, सुरेरी, जौनपुर) और पिंटू गौतम पुत्र स्व. छविराज (निवासी उपरोक्त) को धर दबोचा। पुलिस के हत्थे चढ़ा अभियुक्त जिलाजीत गौतम उत्तरप्रदेश पुलिस विभाग में कार्यरत है और पूर्व में भदोही जनपद में भी तैनात रह चुका है।

मुखबिर की सूचना पर की गई गिरफ्तारी के बाद दोनों को थाने लाया गया। एसओ मनोज कुमार ने बताया कि तलाशी के दौरान 315 बोर का एक तमंचा बरामद हुआ है, जिससे फायर किया गया था। इसके अलावा घटना में प्रयुक्त बाइक भी बरामद की गई है। एसओ ने बताया कि डा. गुलाबचंद्र पर पारिवारिक विवाद को लेकर गोली मारी गई थी। घायल का इलाज वाराणसी में चल रहा है, जहां उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। पूछताछ के बाद दोनों अभियुक्तों का चालान भेज दिया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button