अपराध समाचार

प्रयागराज और गाजीपुर से आए थे जमीन कब्जा करवाने, राइफल-पिस्टल संग 15  गिरफ्तार

तीन बोलेरो, तीन असलहा, एक मोटरसाइकिल भी बरामद, रानीगंज के ग्राम संडौरा का मामला

प्रतापगढ़ (हरिश्चंद्र यादव). जनपद के रानीगंज थाना क्षेत्र के ग्राम संडौरा में भूमि विवाद को लेकर पुलिस ने 15 लोगों का चालान किया है। सभी के खिलाफ संगीन धाराओं में केस दर्ज किया गया है। मौके से पुलिस ने तीन चार पहिया वाहन, तीन असलहा (राइफल, पिस्टल आदि), एक मोटरसाइकिल भी बरामद की है। पुलिस ने सभी के खिलाफ धारा 147, 148, 149, 307, 504, 323, 506, 286, 188 व 7 सीएलए एक्ट का केस 16 को नामजद करते हुए पांच अज्ञात के खिलाफ लिखा गया है। पुलिस की गिरफ्त में आए लोगों में ज्यादातर लोग प्रयागराज के हैं। एक अभियुक्त गाजीपुर जनपद का भी रहने वाला है। यह विवाद शनिवार को दोपहर हुआ था।

रानीगंज के प्रभारी निरीक्षक सर्वेश कुमार सिंह ने बताया कि 22 अप्रैल को संडौरा में दो पक्षों में जमीन पर कब्जेदारी को लेकर विवाद हुआ था। इस संबंध में वादी की तहरीर पर एफआईआर दर्ज की गई।

भदोही से उर्वशी, गोपीगंज से बृजेश और गौरीगंज से रश्मी सिंह को मिला टिकट
 Umesh Pal के परिवार का प्रत्येक सदस्य मेरे पारिवारिक सदस्य की तरहः केशव मौर्य
रिमांड पूरी होने के बाद जेल भेजे गए माफिया ब्रदर्स के हत्यारोपी लवलेश, शनी और अरुण
 Pratapgarh: भीषण सड़क हादसे में दो की मौत, टक्कर के बाद बाइक में लगी आग

इस मामले में रवींद्र तिवारी उर्फ रामजी तिवारी पुत्र स्व. उमाशंकर तिवारी, धीरज कुमार तिवारी उर्फ राजा तिवारी पुत्र रवींद्र कुमार तिवारी उर्फ रामजी, स्वप्निल तिवारी पुत्र गोविंद तिवारी  (निवासीगण नंदलाल का पुरवा, संडौरा, रानीगंज), उमादत्त  शुक्ल उर्फ बब्लू शुक्ल पुत्र दुर्गाप्रसाद शुक्ल (कटनई, बहरिया, प्रयागराज), शुभम शुक्ल पुत्र जीतेंद्र प्रसाद शुक्ल (निवासी उपरोक्त), सुनील कुमार मिश्र पुत्र बृजेश कुमार शुक्ल (शेखपुर, सराय भारत, सोरांव, प्रयागराज), रामकृष्ण पांडेय पुत्र रामआधार पांडेय (ग्राम जमुआ, सोरांव, प्रयागराज) को गिरफ्तार किया गया है।

इसके अलावा विजय नारायण पांडेय पुत्र स्व. रूपनारायण पांडेय (ग्राम चकवड़, बाघराय, प्रतापगढ़), उमेशचंद्र पांडेय पुत्र स्व. शिववरन पांडेय (ग्राम छीटपुर, दिलीपपुर, प्रतापगढ़), हरीश मिश्र पुत्र शारदा प्रसाद मिश्र (ग्राम सराय लीलाधार उर्फ वरचनपुर, सोरांव, प्रयागराज),संजय कुमार पांडेय पुत्र स्व. दयाशंकर पांडेय (ग्राम कोडसर, थरवई, प्रयागराज), संतोष मिश्र उर्फ पोली पुत्र स्व. लालता प्रसाद मिश्र (ग्राम गोहरी, फाफामऊ, प्रयागराज), राममिलन यादव पुत्र स्व. रामअभिलाष यादव( गद्दोपुर, शांतिपुरम, फाफामऊ, प्रयागराज), सुरेश कुमार निषाद पुत्र स्व. कैलाश राम (ग्राम जैतपुरा, थाना कोतवाली, गाजीपुर) और पवन कुमार दुबे पुत्र श्रीकांत दुबे (चांदपुर सलोरी, कर्नलगंज, प्रयागराज) का चालान भेजा गया है।

प्रभारी निरीक्षक सर्वेश सिंह ने बताया कि उक्त अभियुक्तों के पास से एक अदद राइफल (लाइसेंसी 315 बोर), एक 12 बोर की एसबीबीएल, एक लाइसेंसी 32 बोर की पिस्टल, कारतूस के साथ तीन वाहन भी बरामद किया गया है। गिरफ्तार करनेवाली टीम में आशु चौधरी, यतेंद्र कुमार, रवि सिंह, दरोगा योगेश चतुर्वेदी, सालिकराम शुक्ल, रोहित कुमार, गंगासागर, योगेंद्र सिंह, अवनीश सिंह समेत तमाम पुलिसकर्मी शामिल रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button