बाजार गए थे सब्जी खरीदने, जेब से चोरी हो गया स्मार्ट फोन
प्रतापगढ़. बाजार में सब्जी खरीदने गए एक पत्रकार का मोबाइल उचक्कों ने पार कर दिया। यह घटना लालगंज कोतवाली क्षेत्र के जलेसरगंज बाजार की है। जलेसरगंज बाजार में सप्ताह के दो दिन बुधवार और शनिवार को साप्ताहिक बाजार लगती है, जिसमें आसपास के कई गांवों के लोग सब्जी व रोजमर्रा की जरूरत वाली वस्तुओं को खरीदने के लिए आते हैं।
पुरानी बाजार होने के नाते इस बाजार में अच्छीखासी भीड़ भी होती है। शनिवार की शाम अचकवापुर (पुरबारा) के रहने वाले पत्रकार हरिश्चंद्र यादव भी सब्जी खरीदने पहुंचे थे। सब्जी खरीदने के दौरान ही किसी ने उनकी जेब से स्मार्ट फोन पार कर दिया। जेब से मोबाइल चोरी हो जाने का आभास उन्हे कुछ देर बाद हुआ।
जानकारी होने पर हरिश्चंद्र यादव ने काफी हाथ-पैर मारा, पर मोबाइल के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल सकी। हरिश्चंद्र यादव एक हिंदी दैनिक में बतौर क्षेत्र प्रतिनिधि कार्यरत हैं। मामले की सूचना लालगंज पुलिस को मौखिक रूप से दी गई है। यह बाजार जलेसरगंज मार्केट के अंदर और बगल स्थित कटरा नहर के पास लगती है।
स्पीड ब्रेकर पर बाइक उछली तो बाहर निकल आया शव, भाग निकला बाइक सवार |
चोरी के दो बंडल वायर के साथ एमपी के चोर गिरफ्तार |
बनारस, प्रयागराज और भदोही से चुराई गई गाड़ियों संग दो नाबालिग चोर गिरफ्तार |