58 पाउच देशी शराब के साथ एक गिरफ्तार
प्रयागराज (आलोक गुप्ता). शंकरगढ़ पुलिस ने एक अभियुक्त को देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया है। शंकरगढ़ पुलिस ने धरे गए अभियुक्त के पास से 58 पाउच दौराला दिलकश अवैध देशी शराब बरामद की है। एसओ मनोज कुमार सिंह ने बताया कि थाने की पुलिस टीम के साथ पटहट पुलिया के पास से कुंचन सिंह उर्फ लाला पुत्र अमरजीत सिंह (निवासी करियाखुर्द, शंकरगढ़) को गिरफ्तार किया गया है।
तलाशी में उसके पास से 58 पाउच देशी शराब बरामद हुई है। कुंजन सिंह के खिलाफ सुसंगत धाराओं में केस दर्ज कर चालान भेज दिया गया है। कुंजन सिंह की गिरफ्तारी एसआई अरमेंद्र सिंह ने अपनी टीम के साथ की है। इसी क्रम में शंकरगढ़ थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने क्षेत्र के लेदर के रहने वाले गेंदालाल पुत्र चंद्रशेखर तिवी का शांतिभंग की आशंका में चालान किया है।
यह भी पढ़ेंः जाम से बचने के लिए स्कूल प्रबंधन ने बदला समय, आगे-पीछे खुलेंगे स्कूल
यह भी पढ़ेंः गांवों को सजाने-संवारने वाले 44 ग्राम प्रधान सम्मानित
यह भी पढ़ेंः मौनी अमावस्याः माघ मेला परिक्षेत्र में बाहरी ड्रोन कैमरे पर रहेगी नजर