अपराध समाचार

केयरटेकर ने किराए पर उठाया घर, किराएदार ने बना लिया विस्फोटक का गोदाम

भदोही (अनंत कुमार गुप्त). चौरी पुलिस चौकी ने शनिवार को सुबह छापा मारकर एक मकान से विस्फोटक पदार्थ, निर्मित पटाखा बरामद करते हुए एक धंधेबाज को गिरफ्तार किया है। छानबीन में पता चला जिस मकान में विस्फोटक पकड़ा गया, उसका मालिक मुंबई में रहता है और उसने घर की देखभाल के लिए गांव के ही एक परिवार को केयरटेकर बना रखा है और केयरटेकर ने मकान किराए पर उठा दिया था।

चौरी पुलिस चौकी के प्रभारी अविनाश त्रिपाठी ने बताया कि क्षेत्र के परसीपुर गांव निवासी बबलू दुबे पुत्र स्व. लालजी दुबे रोजी-रोटी के सिलसिले में मुंबई में रहता है। यहां पर उसकी जमीन और मकान की देखभाल गांव का ही रामबली कहार करता है। बबलू दुबे साल में एकाध बार ही यहां आते हैं। रामबली कहार ने बबलू दुबे के मकान को एक हैदर नामक व्यक्ति को किराए पर दे दिया था। रहने की नीयत से किराए पर लिए गए मकान में हैदर अली पुत्र शकील अहमद (निवासी दानूपट्टी, चौरी) ने किराए के मकान में पटाखा निर्माण और भंडारण शुरू कर दिया था।

 नो बैग डे पर दिखी प्रतिभाः बदल रही प्राइमरी पाठशाला, निखर रहा बचपन
गैंगस्टर एक्ट में पूर्वांचल के अंसारी बंधुओं को मिली सजा, अफजाल की सांसदी पर भी खतरा

मुखबिर के जरिए मिली सूचना पर आज सुबह उक्त मकान में छापा मारा गया, जहां से निर्मित, अर्धनिर्मित पटाखा, विस्फोटक पदार्थ बरामद हुआ। इस पर हैदर अली को गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में पता चला कि रामबली कहार ने मकान मालिक को बिना बताए ही मकान किराए पर उठा दिया था।

चौकी प्रभारी अविनाश त्रिपाठी ने बताया कि दो बोरियों में विभिन्न प्रकार का पटाखा, एक बोरी व एक पालीथीन में 300 ग्राम बारूद, कागज कैप, प्लास्टिक के डिब्बे, पलीता आदि पटाखा बनाने का सामान बरामद हुआ है। इस मामले में अभियुक्त के खिलाफ अपराध संख्या 35/2023, धारा-9B विस्फोटक अधिनियम का अभियोग दर्ज किया गया है। गिरफ्तार करने वाली टीम में चौकी प्रभारी के साथ आरक्षी इंदल कुमार, धर्मदेव, रवि कुमार, राजेंद्र यादव आदि शामिल रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button