Police Encounter: 40 मुकदमों के आरोपी कुख्यात सत्यभान के पैर में लगी गोली
भदोही जिले का टॉप टेन बदमाश है सत्यभान उर्फ दग्धा, एसपी ने पुलिस टीम को दिया 15 हजार का इनाम
भदोही (कृष्ण कुमार द्विवेदी). भदोही, प्रयागराज और जौनपुर में दर्ज 40 मुकदमों के वांछित सत्यभान उर्फ दग्धा को पुलिस मुठभेड़ (Police Encounter) में गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी के पैर में गोली लगी है। हिस्ट्रीशीटर जिले के टाप टेन अपराधियों की लिस्ट में शामिल है। आरोपी के लगातार फरार रहने की वजह से पुलिस-प्रशासन के द्वारा कुर्की की कार्रवाई अमल में लाई जा रही थी।
पुलिस अधीक्षक डा. अनिल कुमार ने बताया कि प्रभारी निरीक्षक सुरियावां की टीम ने रात्रि में चेकिंग के दौरान एक कुख्यात वांछित को धर दबोचा। पुलिस को मुखबिर के जरिए पहले से सूचना थी कि एक बदमाश सुरियावां से मीरगंज (जौनपुर) की तरफ बढ़ रहा है। इस पर सुरियावां पुलिस टीम ने सुरियावां-अभिया रोड पर कांशीराम आवास योजना के पास घेराबदी की। रात के दूसरे पहर तकरीबन सवातीन बजे बाइक सवार एक व्यक्ति को रोकने का प्रयास किय़ा।
पुलिस की घेराबंदी तक बाइक सवार भागने, लेकिन इसी दौरान बाइक फिसलने से वह गिर गया तो वह पैदल ही भागने लगा। पुलिस के द्वारा पीछा करने पर उक्त के द्वारा पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर दी गई। पुलिस केद्वारा की गई जवाबी फायरिंग में उक्त बदमाश के बाएं पैर में गोली लगी और वह वहीं घायल हो गया। पुलिस टीम ने उसे तत्काल अस्पताल पहुंचाया।
उसकी पहचान सत्यभान उर्फ दग्धा हरिजन पुत्र जयनाथ हरिजन (सिंहपुर, सुरियावां) के रूप में हुई है। सत्यभान का आपराधिक रिकार्ड पता करने पर मालूम हुआ कि वह जिले का टाप टेन अपराधी है और पिछले चार साल से फरारी काट रहा था। भदोही, प्रयागराज और जौनपुर में उसके खिलाफ संगीन धाराओं वाले 40 अभियोग पंजीकृत हैं। उसके कब्जे से 315 बोर का तमंचा-कारतूस बरामद हुई है। घायल को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
दिल्ली से संगमनगरी आकर टप्पेबाजी करते थे शातिरः लाइसेंसी पिस्टल संग दो गिरफ्तार |
घूरपुर के प्रभारी निरीक्षक लाइन हाजिर, अनुशासनहीनता में दरोगा सस्पेंड |
बिना नंबर प्लेट के मोटरसाइकिल बरामदः अभियुक्त के पास मिली मोटरसाइकिल पर नंबर प्लेट नहीं थी। सत्यभान उर्फ दग्धा के खिलाफ सुरियावां थाने में 24, भदोही में आठ, ऊंज थाने में तीन, प्रयागराज के उतरांव थाने में एक, भदोही के कोइरौना में एक, जौनपुर के मछलीशहर में दो, म़ड़ियाहूं थाने में एक और भदोही के औराई थाने में एक मामला दर्ज है। कप्तान ने टॉप टेन अपराधी की गिरफ्तारी पर टीम को 15 हजार के इनाम से पुरस्कृत किया। गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक विपिन सिंह, एचसीपी घनश्याम पांडेय, ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह, रूपेश सिंह शामिल रहे।