Agra Expressway: सड़क हादसे में घायल अधिशाषी अधिकारी समेत तीन की मौत
लखनऊ (the live ink desk). लखनऊ से मेरठ जाते वक्त कन्नौज में हुई एक सड़क दुर्घटना में घायल तीन लोगों की मंगलवार भोर में इलाज के दौरान मौत हो गई। यह हादसा आगरा एक्सप्रेस-वे पर सोमवार देर रात हुआ था। तीनों घायलों को इलाज के लिए मेडिकल कालेज कन्नौज में भर्ती करवाया गया था।
बताया जाता है कि यह हादसा एक्सप्रेस-वे पर तालग्राम थाना क्षेत्र के किलोमीटर संख्या 172 के नजदीक हुआ। हादसे के दौरान एक्सप्रेस वे पर घना कोहरा था। इसी वजह से एक कार एकट्रक में घुस गई। जबकि इसके बाद पीछे से आ रहे दी अन्य गाड़ियां लगातार टकरा गईं। हादसे की सूचना मिलते ही यूपीडा के कर्म चारियों ने पुलिस की मदद से घायलों को मेडिकल कालेज में भर्ती करवाया।
जानकारी के मुताबिक मेरठ जनपद की नगर पंचायत लावड़ में हापुड़ निवासी सुधीर सिंह बतौर अधिशाषी अधिकारी कार्यरत थे। सुधीर सिंह की पोस्टिंग पिछले चार वर्ष से थी। इसके अलावा सुधीर सिंह पर नगर पंचायत हर्रा का अतिरिक्त प्रभार था। विभागीय कार्य़ से सुधीर सिंह, नगर पंचायत लावड़ में कार्यरत कर्मचारी असलम व स्वच्छ भारत मिशन में कार्यरत तनुज ठाकुर लखनऊ आए थे।
यह भी पढ़ेंः पैतृक घाट पर सम्मान के साथ किया गया कर्नल का अंतिम संस्कार
यह भी पढ़ेंः LUCKNOW: नाले में गिरी बेकाबू कार, चार लोगों की मौत
यह भी पढ़ेंः जेठवारा में पेड़ से लटका मिला युवक और युवती का शव
सोमवार की शाम तीनों लखनऊ से मेरठ के लिए निकले थे। आगरा एक्सप्रेस-वे पर उन्नाव कट के समीप तीनों एक सड़क दुर्घटना में घायल हो गए। हादसे के बाद स्थानीय पुलिस द्वारा तीनों को मेडिकल कालेज, तिर्वा, कन्नौज ले जाया गया।
जहां, इलाज के दौरान आज भोर में तीनों लोगों की मौत हो गई। इसके बाद कन्नौज की पुलिस ने मामले की जानकारी नगर पंचायत लावड़ के साथ ही उनके परिजनों तक पहुंचाई। इस हादसे की सूचना जैसे ही घरवालों को हुई, रोते-बिलखते परिजन मौके पर पहुंच गए। मुकामी पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर चीरघर भेज दिया है।