अपराध समाचार

गो हत्या में वांछित चल रहे दो अभियुक्त गिरफ्तार, एक वारंटी भी धराया

प्रयागराज (आलोक गुप्ता). गो हत्या के मामले में वांछित चल रहे दो अभियुक्तों को गंगानगर के थरवई थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से तमंचा भी बरामद हुआ है। दूसरी तरफ नवाबगंज थाने की पुलिस ने एक वारंटी समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है।

जानकारी के मुताबिक थरवई पुलिस द्वारा दर्ज एफआईआर (धारा 419, 420, 467, 468, 471,120बी व 3/5A/8 गोवध निवारण अधिनियम, 11 (घ) पशु क्रूरता निवारण अधिनियम) की विवेचना में प्रकाश में आए अभियुक्त रिजवान पुत्र सलीम उर्फ सल्लम (नौगवां, शहजादनगर, रामपुर) और लवकुश तिवारी पुत्र स्व. राजेंद्र प्रसाद तिवारी (शुकुलपुरवा बिंद्राबाजार, विश्वेश्वरगंज, बहराइच) को सटीक मुखबिरी पर गिरफ्तार किया गया है। यह गिरफ्तारी क्षेत्र के यादव ढाबा के बगल बाग (ग्राम देवरिया) के पास से की गई है।

कैंब्रिज हाईस्कूल एंड कॉलेजः प्रथम स्थान पाने वाले बच्चों को मिला इनाम
भदोही पुलिस ने प्रयागराज जाकर 25 हजार के इनामिया तस्कर को दबोचा
माफिया विजय मिश्र के चेले सुरेश केसरवानी का दो मंजिला भवन कुर्क

अभियुक्त रिजवान के कब्जे से 315 बोर का तमंचा व कारतूस बरामद हुई है। थरवई पुलिस ने बताया कि 23 मार्च, 2023 को क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग मनसैता नदी पुल के पास लखरांवा गांव में एक कंटेनर के द्वारा ट्रक में टक्कर मार दी गई थी, जिससे कंटेनर पलट गया। उक्त कंटेनर में 20 गोवंश लदे हुए थे, जिनको बाहर निकाला गया तो 16 की मृत्यु हो चुकी थी। इस मामले में विष्णु दुबे (स्वामीजी) विश्वहिन्दू परिषद विभाग मंत्री गौरक्षा प्रयागराज की तहरीर पर केस दर्ज किया गया था। गिरफ्तार करने वाली टीम में एसएसआई राजीव कुमार श्रीवास्तव, एसआई राहुल कुमार, सोहराब अहमद आदि शामिल रहे।

नवाबगंज से वारंटी समेत दो गिरफ्तारः दूसरी तरफ मुखबिर की सूचना पर नवाबगंज थाने के एसआई धर्मेंद्र कुमार ने अपनी टीम के साथ अभियुक्त विवेक कुमार यादव पुत्र प्रेम कुमार यादव (निवासी ग्राम सराय फत्ते, नवाबगंज) को रामपुर रेलवे क्रासिंग के पास से गिरफ्तार किया गया है। उसके कब्जे से एक तमंचा, कारतूस बरामद हुआ है। इसी क्रम में नवाबगंज थाने केएसआई सचींद्र यादव ने वारंटी बलवंत पटेल पुत्र मुंशीलाल पटेल (निवासी ग्राम डांड़ी, नवाबगंज) को को गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी उसके गांव से की गई है। दोनों मामलों में अभियुक्तों का चालान भेज दिया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button