अपराध समाचार

छोटी से छोटी घटना पर भी गंभीरता दिखाए पुलिसः डीआईजी

डीआईजी आरपी सिंह ने भदोही में की अपराध की समीक्षा, त्योहारों के मद्देनजर विशेष सर्तकता बरतने के निर्देश

भदोही (कृष्ण कुमार द्विवेदी). डीआईजी (विंध्याचल) आरपी सिंह ने शुक्रवार को पुलिस लाइन में अपराध नियंत्रण की समीक्षा की। एसपी डा. मीनाक्षी कात्यायन की मौजूदगी में हुई बैठक में डीआईजी ने आगामी त्योहारों के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था चौकस रखने, कार्पेट मेले की तैयारियों में कोताही न बरतने और अपराधियों के खिलाफ सख्त कदम उठाने के लिए निर्देशित किया।

डीआईजी ने कहा, त्योहारों के मद्देनजर छोटी से छोटी घटनाओं पर गंभीरता दिखाई जाए। पुलिसकर्मियों को मोटर साइकिल व कलस्टर मोबाइल के साथ भ्रमणशील रखा जाए। ड्यूटीरत पुलिसकर्मी बॉडी प्रोटेक्टर, हेलमेट व डंडा अपने साथ रखें। सभी पुलिस वाहनों पर लाउड हेलर व पब्लिक एड्रेस सिस्टम भी रखा जाए।

 पड़ोसियों ने खिड़की से झांका तो फंदे पर झूलता दिखा 25 वर्षीय विवेक
गंगा में डूबने से पांच बच्चों की मौत, मेंहदौरी गंगा घाट पर हुआ हादसा

महिला अपराधों में अभियुक्तों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही के साथ हत्या, लूट, डकैती, गैंगरेप, गौ तस्करी, वाहन चोरों, मादक पदार्थ तस्करों के विरुद्ध गैंगस्टर की कार्यवाही करने, धारा 14(1) मेंसंपत्ति सीजर करने, प्रभावी पैरवी कर सजा दिलाने, ऑपरेशन दृष्टि के तहत पब्लिक से समन्वय स्थापित कर अधिक से अधिक सीसीटीवी कवरेज कराने पर विशेष ध्यान दिया जाए।

डीआईजी ने कहा कि ओवरलोडिंग, नशीले पदार्थों की तस्करी, सभी मुख्य बाजार/मार्गों, चौराहों एवं हाईवे पर रात्रि गश्त, IGRS पोर्टल पर आने वाली शिकायतों को समय से निपटाया जाए। कम्युनिटी पुलिसिंग एवं महिला सशक्तिकरण के लिए “शक्ति दीदी” के माध्यम से आउटरीच प्रोग्राम चलाकर जनता को लगातार जागरूक करते हुए प्राप्त निर्देशों के अनुरूप कार्यवाही करने के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

सोशल मीडिया टीम द्वारा सोशल मीडिया के सभी प्लेटफार्मों पर सतत निगरानी रखी जाए। किसी भी प्रकार के आपत्तिजनक/भ्रामक पोस्टों के  प्राप्त होने पर उच्चाधिकारियों को संज्ञानित करते हुए तत्काल प्रभाव से उसका खंडन किया जाए।

धोखेबाज ने दो बार बेची एक ही जमीन, संदेह के घेरे में रजिस्ट्री कार्यालय
Flood in Sikkim: ट्रैकर डाग्स, माउंटेन रेस्क्यू टीम और विशेष राडार की ली जा रही मदद

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button