अपराध समाचार

घर से निकली महिला और अप लाइन पर आती ट्रेन के सामने लेट गई!

शंकरगढ़ के रानीगंज रेलवे फाटक के सामने की आत्महत्या, जीआरपी ने शव भेजा चीरघर

प्रयागराज (आलोक गुप्ता). प्रयागराज-मुंबई रेलखंड पर आज सुबह एक महिला ने रेलवे ट्रैक पर लेटकर आत्महत्या कर ली। यह मामला शंकरगढ़ थाना क्षेत्र के रानीगंज रेलवे फाटक के समीप की है। सूचना पर पहुंची जीआरपी ने शव को कब्जे में लेकर चीरघर भेजा।

जानकारी के मुताबिक शंकरगढ़ क्षेत्र के बढ़ैया गांव का निवासी देवेंद्र कुमार वर्मा मुंबई में रहकर काम करता है। उसकी पत्नी पुष्पा गांव में सास-ससुर के साथ गांव में रहती थी। देवेंद्र के पिता होमगार्ड में कार्यरत हैं। देवेंद्र की पत्नी पुष्पा वर्मा अपनी डेढ़ साल की पुत्री के साथ ससुराल में ही रहती है। बताया जाता है कि कुछ दिनों से वह मायके गई हुई थी। रविवार की सुबह उसके पिता उसे उसकी ससुराल छोड़ने आए थे। सोहनलाल अपनी ड्यूटी करने प्रयागराज चले गए थे। घर पर वह अपनी सास के साथ थी।

समय से प्रोजेक्ट के पूरा नहीं होने पर बढ़ जाती है लागत, नियमित की जाए समीक्षा
खुली पोलः प्रसव के लिए मिर्जापुर भेजी जा रहीं महिलाएं, अधीक्षक समेत तीन डाक्टर रहे गायब

बताया जाता है कि सोमवार की भोर में वह बिना बताए घर से निकली। इस पर घरवालों को लगा कि वह शौच के लिए जा रही है। लेकिन, पुष्पा वर्मा घर से निकलने के बाद सीधा शंकरगढ रेलवे फाटक के पास पहुंची और चलते हुए फाटक से लगभग 100 मीटर अप लाइन में चली गई। इसी दौरान अप लाइन पर एक ट्रेन आई।

गेटमैन के अनुसार महिला अपना चप्पल और साथ में रहा सामान रेलवे पटरी के बाहर रख अचानक ट्रेन के आगे लेट गई और ट्रेन उसके ऊपर से गुजर गई। गेटमैन की सूचना पर आई जीआरपी ने लाश को कब्जे में ले लिया। छानबीन के दौरान महिला के पास में मिले मोबाइल से उसके ससुराल फोन किया। जानकारी होते ही घर में कोहराम मच गया। जीआरपी पुलिस लाश पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

अभिमन्यु पटेल, ओमप्रकाश यादव और पीर मोहम्मद को मिली जिम्मेदारी
पदोन्नति, वेतन विसंगति को लेकर लखनऊ में प्रदर्शन करेंगे खंड शिक्षा अधिकारी

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button