अपराध समाचार

मिर्जापुर में बेकाबू हुई सवारियों से भरी बस, मां-बेटे समेत पांच की मौत

मिर्जापुर. यूपी के मिर्जापुर जनपद में शुक्रवार को हुए एक भीषण सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई। यह हादसा संतनगर थाना क्षेत्र के ददरी बंधा गांव के पास तेज रफ्तार बस के पलटने से हुआ। यह प्राइवेट बस जिला मुख्यालय से मतवारी जा रही थी। बस में तीन दर्जन यात्री सवार थे। रफ्तार इतनी ज्यादा थी कि बस पलटने के साथ ही सड़क से दूर जाकर पलट गई।

दुर्घटना की खबर लगते ही पुलिस अधीक्षक सहित पुलिस के अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच गए और घायलों को सीएचसी लालगंज भेजवाया। जहां से गंभीर घायलों का जिला मुख्यालय के मंडलीय अस्पताल रेफर कर दिया गया।

जानकारी के मुताबिक प्राइवेट बस आपरेटर की यह बस शुक्रवार को पूर्वाह्न तीन दर्जन यात्रियों को लेकर जा रही थी। संतनगर थाना क्षेत्र के ददरी बंधा गांव के पास चालक का बस से नियंत्रण छूट गया और बस सड़क किनारे पलट गई। बस के पलटने के बाद यात्रियों में मची चीख-पुकार सुन सड़क से गुजरने वाले वाहनों के पहिए थम गए। लोग घटनास्थल की तरफ दौड़ पड़े।

रफ्तार का कहरः भीषण सड़क हादसे में शिक्षक समेत तीन की मौत
तीन परिवारों को जिंदगी भर की टीस दे गया भीषण हादसा, घर पहुंचा अस्मित का शव

स्थानीय लोगों व राहगीरों के द्वारा ही सबसे पहले बस में फंसे लोगों को निकालना शुरू किया गया, साथ ही हादसे की जानकारी पुलिस को दी गई। इसके बाद संतनगर थाने कीपुलिस के साथ सीओ लालगंज सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे। सभी घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया, जहां पांच लोगों को मृत घोषित कर दिया गया, जबकि दर्जनभर घायल बताए जा रहे हैं, जिनका इलाज चल रहा है।

 Police Memorial Day: कांस्टेबल प्रियंका और अवदेश ने जीती मैराथन
 बुधवार को घर से निकली थी युवती, शुक्रवार को तालाब में मिला शव

इस मामले में क्षेत्राधिकारी मंजरी राव ने मीडिया से बातचीत में बताया कि हादसे में पांच लोगों के मौत की पुष्टि हुई है। हादसे के कारणों की जांच की जा रही है। इस हादसे की वजह से काफी देर तक घटनास्थल पर अफरातफरी का माहौल रहा। यात्रियों में घंटों हादसे की दहशत बनी रही।

जिलाधिकारी ने बताया कि बस हादसे में पांच लोगों की मौत हुई है। इनकी पहचान लालगंज के बढ़ौना निवासी सुरेश की पत्नी ममता और बेटे अभिषेक (02), बस चालक सत्यनारायण (40), हलिया निवासिनी मनीता (25) और विष्णु कुमार (10) के रूप में हुई है। अन्य घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनमें दस की हालत नाजुक होने पर मंडलीय चिकित्सालय रेफर किया गया है। जिलाधिकारी ने चिकित्सकों को बेहतर उपचार करने के साथ आवश्यक निर्देश दिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button