अपराध समाचार

विजईमऊ हत्याकांडः पुरानी रंजिश में सोते समय किया था कत्ल, तीन गिरफ्तार

प्रतापगढ़ (हरिश्चंद्र यादव). संग्रामगढ़ थाना क्षेत्र के विजईमऊ में सोते समय की गई हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस प्रकरण में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में साफ हुआ कि यह हत्या पुरानी रंजिश में नौ सितंबर की रात की गई थी। पुलिस ने धारा 147, 302, 506 का केस दर्ज किया था।

थाना संग्रामगढ़ के प्रभारी निरीक्षक इंद्रदेव ने बताया कि नौ सिंतबर, 2023 को आटा चक्की पर सोते समय हुई हत्या के मामले की तहकीकात की जा रही थी। थाने के एसआई प्रमोद कुमार, अमित सिंह ने प्रकाश में आए अभियुक्तों की धरपकड़ शुरू की। इसी क्रम में बाबूलाल पटेल पुत्र बृजलाल पटेल, अर्जुन उर्फ बऊआ पटेल पुत्र बृजलाल पटेल और धर्मेंद्र उर्फ धीरेंद्र पटेल पुत्र राम प्रसाद (ग्राम बंधवा, विजईमऊ, संग्रामगढ़) को धर दबोचा गया।

 मिट जाएंगे सनातन धर्म को मिटाने की बात करने वाले: राजेंद्र सिंह
ब्लाइंड मर्डर का खुलासाः 200 फुटेज खंगालने पर सामने आया लव स्टोरी का खौफनाक अंत

तीनों आरोपियों की गिरफ्तारी क्षेत्र संग्रामगढ़ के नेवादा कला नहर पुलिया के पास से की गई। इस मामले में एक अभियुक्त को एक दिन पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया था। पूछताछ में हत्यारोपियों ने बताया कि पुरानी रंजिश को लेकर हम लोगों एक साथ मिलकर आटा चक्की पर सो रहे हरिश्चंद्र पटेल(55) के सिर में पत्थर मारकर हत्या कर दी थी।  पुलिस ने गिरफ्त में आए तीनों आरोपियों का चालान भेज दिया है।

दूसरी तरफ लालगंज पुलिस ने दुष्कर्म के मामले में एक अभियुक्त और एक बाल अपचारी को गिरफ्तार किया है। सब इंस्पेक्टर कबीरदास ने बताया कि धारा 363, 376(डी) व 5जी/6 पाक्सो एक्ट में नामजद चलरहे वांछित नावेद पुत्र मो. इस्माइल (रामपुर बावली, लालगंज) और एक बाल अपचारी को ग्राम रामपुर बावली के उनके घर के पास से गिरफ्तार किया गया। दोनों के खिलाफ विधिक कार्रवाई की गई।

CHC कोरांव में आयुष्मान भव अभियान का शुभारंभ, चेयरमैन ने काटा फीता
माफिया विजय मिश्र पर एक और चोट, शागिर्द का दोमंजिला आलीशान भवन कुर्क

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button