पति से झगड़े के बाद वंदना लगाई फांसी, बिन मां का हो गया दुधमुंहा बच्चा
भदोही (अनंत गुप्त). चौरी थाना क्षेत्र के भुलईपुर (लोहचंदापुर) की मुसहर बस्ती में बीती देर शाम एक वनवासी महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना के काफी देर बाद सूचना पुलिस को दीगई। मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष अविनाश प्रकाश राय व चौकी इंचार्ज अविनाश तिवारी ने घटना की जानकारी लेते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रात में ही ज्ञानपुर भेजा।
जानकारी के अनुसार वंदना वनवासी (22) का अपने पति रिंकू वनवासी से शुक्रवार को किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। इससे नाराज होकर वंदना ने मकान के अंदर दीवार में लगी लोहे की छड़ में साड़ी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना के कुछ देर बाद जब परिजनों ने कमरे का दरवाजा खोलने का प्रयास किया तो दरवाजा अंदर से बंद मिला।
तकनीकी खामी के चलते खेत में उतरना पड़ा एयरफोर्स का हेलीकाप्टर |
मिशन शक्ति फेज-04: पुलिस अधीक्षक ने जागरुकता रैली को दिखाई हरी झंडी |
परिजनों ने दरवाजे की कुंडी काटकर दरवाजा खोला तो वंदना फांसी के फंदे पर झूलती दिखी। घटना की सूचना मृतका के पति ने मायके वालों को देने के साथ ही परिजनों ने पुलिस को भी दी। सूचना पर मौके पर जहां काफी भीड़ इकट्ठा हो गई। वहीं थानाध्यक्ष व चौकी इंचार्ज मौके पर पहुंच गए। मामला वनवासी का होने के चलते नायब तहसीलदार भदोही प्रतिक्षा मौर्या ने मौके पर पहुंचकर मृतका का पंचायतनामा करते हुए अग्रिम कार्यवाही कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताया जाता है कि पिछले वर्ष वंदना की शादी हुई थी और उसे चार माह का एक बेटा है।
फर्राटा रेस के विनर सुनील कुमार ने लगाई हैट्रिक, तीन गोल्ड संग मिला चैंपियन का खिताब |
Shardiya Navratri: नौ दिन के लिए सजा माई का दरबार, प्रथम दिन शैलपुत्री स्वरूप की होगी आराधना |