Ghaziabad: पुलिस मुठभेड़ में चार डकैतों को लगी गोली, 2.45 लाख नगद और जेवरात बरामद
जनपद के सिहानीगेट और कविनगर थाना क्षेत्र में चेकिंग के दौरान हुई मुठभेड़
गाजियाबाद (the live ink desk). जनपद की क्राइम ब्रांच, सिहानीगेट और कविनगर थाने की पुलिस की संयुक्त टीम ने मुठभेड़ के दौरान चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इसमें चार बदमाश पुलिस की गोली से घायल हुए हैं। पुलिस मुठभेड़ की जानकारी देते हुए एसएसपी मुनिराज ने बताया कि सात अक्टूबर को नेहरूनगर तृतीय में रमन सरीन की पत्नी गीता व बेटी को बंधक बनाकर डकैती की घटना कोअंजाम दिया था। उक्त घटना के खुलासे केलिए पुलिस टीमों का गठन किया गया था।
यह भी पढ़ेंः Fake Marriage Bureau exposed: प्रयागराज में पांच युवतियां और तीन शातिर गिरफ्तार
इसी दौरान मंगलवार की रात मुखबिर की सूचना पर जनपद के पुलिस अफसरों के साथ-साथ क्राइम ब्रांच की टीम सक्रिय हो गई और सिहानीगेट थाना क्षेत्र में डकैतों की गिरफ्तारी के लिए जाल बिछाया गया। सिहानीगेट थाना क्षेत्रमें सक्रिय पुलिस ने वाहनों की चेकिंग के दौरान बाइकों पर सवार आधा दर्जन संदिग्धों को देखा तो उन्हे रोकने की कोशिश की। इस पर बाइक सवार बदमाशों ने पुलिस पार्टी पर फायर झोंक दिया। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली से दो बदमाश घायल हो गए।
यह भी पढ़ेंः ICC: 14 साल तक क्रिकेट नहीं खेल पाएंगे यूएई के क्रिकेटर Mehar Chhayakar
एसएसपी ने बताया कि यहां से भागते हुए बाइक सवार दो बदमाश कविनगर थाना क्षेत्र में पहुंच गए, जहां पहले से सक्रिय पुलिस टीम ने दोनों बदमाशों को पुलिस एनकाउंटर में दबोच लिया। यहां भी दोनों बदमाश पुलिस की गोली से घायल हुए हैं। एसएसपी ने बताया कि बदमाशों ने डकैती की घटना स्वीकार की है। इनके कब्जे से 2.45 लाख रुपये, कीमती जेवरात, तमंचा और घटना में इस्तेमाल की गईं मोटरसाइकिलें भी बरामद हुई हैं।
यह भी पढ़ेंः जी7 समूह ने कहा, जब तक जरूरत होगी, तब तक देंगे Ukraine का साथ
एसएसपी ने बताया कि सिहानीगेट थाना क्षेत्र में हुई मुठभेड़ में राजकुमार उर्फ राजू पुत्र मामचंद्र (डेरी, बादलपुर, गौतमबुद्धनगर), अमित भड़ाना पुत्र धनपाल (काजीपुर, खरखौंदा, मेरठ), संजीव छाबड़ा पुत्र सुरेंद्र (कविनगर, गाजियाबाद) और अशोक कुमार पुत्र प्रकाशचंद्र (नंदग्राम, गाजियाबाद) को गिरफ्तार किया है। बकि कविनगर में हुई मुठभेड़ में सौगंध कुमार पुत्र राम अवतार (फतेहपुर, नगला, बिल्सी, बदायूं) और फिरोजउर्फ बाबू पुत्र कबाल (इमली रोड, माहीग्रान, रूढ़की, हरिद्वार, उत्तराखंड) को गिरफ्तार किया गया है।
राजकुमार के खिलाफ दर्ज हैं 23 मामले: गिरफ्त में आए राजकुमार के खिलाफ देहरादून, गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर, बागपत, दिल्ली के विभिन्न थानों में संगीन धाराओं वाले कुल 23 मामले पंजीकृत हैं। इसी तरह अमित भड़ाना के खिलाफ मेरठ, गाजियाबाद में सात मुकदमे, सौगंध कुमार के खिलाफ देहरादून, गाजियाबाद में पांच मामले, फिरोज उर्फ बाबू के खिलाफ गाजियाबाद के विभिन्न थानों में चार मामले पंजीकृत हैं।