बिहार जाने वाले तस्करों ने छोड़ दी जीटी रोड, फिर भी UPSTF ने धर दबोचा
अमेठी पुलिस और UPSTF की संयुक्त टीम ने तीन तस्करों को ट्रक समेत दबोचा
चंडीगढ़ से बिहार ले जाई जा रही थी 45 लाख रुपये कीमत की 5679 लीटर शराब
अमेठी/प्रयागराज (आलोक गुप्ता). अक्सर जीटी रोड के रास्ते शराब की तस्करी करने वाले गिरोह ने रास्ता बदला और 5679 लीटर शराब की खेप लेकर बिहार पहुंचने की कोशिश की, लेकिन यूपीएसटीएफ की नजरों से नजरों से नहीं बच पाए। यूपीएसटीएफ (UPSTF) की टीम ने अमेठी जिले के कमरौली थाना क्षेत्र में ट्रक समेत तीन तस्करों को धर दबोचा। ट्रक से 45 लाख रुपये की शराब बरामद हुई है।
हरियाणा और पंजाब के शराब की बिहार में बहुत डिमांड है। चूंकि, बिहार शराब बंदी वाला स्टेट है, इसलिए बिहार में तस्करों की हमेशा मौज रहती है। इधर, बीते कई महीनों से लगातार तस्करों का गिरोह भदोही, मिर्जापुर और सोनभद्र आदि जिलों में पकड़ा जाता रहा है। लगातार पुलिस की रेड से बचने के लिए तस्करों ने प्रयागराज से गुजरने वाली जीटी रोड को छोड़ दूर रास्ता पकड़ा तो भी पकड़ लिए गए।
नेशनल हाईवे छोड़ा, खूब दिमाग लगाया पर UP Police की नजरों से नहीं बच सके |
भदोही में आकर फंसे तस्कर, बिहार ले जाई जा रही थी एक करोड़ रुपये की शराब |
पुलिस अधीक्षक अमेठी ने बताया कि यूपीएसटीएफ (UPSTF) की प्रयागराज इकाई और कमरौली थाने की संयुक्त टीम ने पलिया पश्चिम मोड़ के पास घेराबंदी की। UPSTF के सब इंस्पेक्टर रणेंद्र कुमार सिंह व थानाध्यक्ष कमरौली अभिनेष कुमार की अगुवाई वाली टीम ने चंडीगढ़ से बिहार जाने वाले ट्रक (एनएल01-के-9793) को रोककर उसकी तलाशी ली। तलाशी में ट्रक से भारी मात्रा में शराब बरामद हुई।
बरामद शराब का कोई दस्तावेज नहीं होने पर पुलिस टीम ने ट्रक सवार चालक गुरप्रीत सिंह पुत्र नक्षत्तर सिंह (बाड़ा, कुलदीपनगर, सदर, अंबाला, हरियाणा), तस्कर कृष्ण पुत्र रामनाथ और आशु पुत्र ओमप्रकाश (निवासीगण उपरोक्त) को हिरासतमें ले लिया गया। इसके बाद तीनों को व ट्रक को थाने ले जाया गया। तीनोंके खिलाफ 419, 420, 467, 468, 471 व 60(1), 63, 72 आबकारी अधिनियम में केस दर्ज कर लिया है।
घनघोर बरसात ने छीन लिया विधवा का आशियाना, खपरैल की छत ढही |
मेरा माटी मेरा अभियानः तिरंगा और अमृत कलश लेकर विधायक ने खटखटाया दरवाजा |
ट्रक का नंबर फर्जी, तीन वांछितों की तलाशः पूछताछ में तीन अन्य अभियुक्तों का नाम सामने आया है। इसमें पवनकुमार पुत्र रामफल (निवासी वीपीओ, खैराती खेड़ा शहर, फतेहाबाद, हरियाणा), मनवीर सिंह उर्फ मनु पुत्र सत्यभान सिंह (बयानाखेड़ा, 16 हिसार, हरियाणा) और योगेश पुत्र अज्ञात (निवासी जीरखपुर, चंडीगढ़) को भी आरोपी बनाया गया है। इनकी तलाश शुरू कर दी गई है। छानबीन में ट्रक का नंबर भी फर्जी पाया गया है।
ट्रक की केबिन से बरामद हुई असली नंबरप्लेटः फर्जी नंबर प्लेट वाले ट्रक से यूपीएसटीएफ की टीम ने 750 एमएल की 4488 बोतल (3366 लीटर) इंपीरियल ब्लू ब्रांड, 357 एमएल की 6168 बोतल (2313 लीटर) इंपीरियल ब्लू ब्रांड की शराब बरामद हुई है। पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि वह लोग काफी समय से यह तस्करी कर रहे थे। आरोपियों की निशानदेही पर ट्रक से असली नंबर प्लेट भी बरामद हुई है। गिरफ्तारकरने वाली टीम में एसआई कर्मवीरसिंह, रवींद्रप्रताप सिंह, एचसीपी अजय कुमार, अंकित दीक्षित, भानुप्रताप सिंह, संजय कुमार सिंह, संतोष कुमार, रोहित सिंह, किशनचंद्र शामिल रहे।