साइबर सेल ने वापस करवाएं 96,851 रूपये, सतर्क रहने की अपील
भदोही. झांसा देकर रकम उड़ाने के दो मामलों में साइबर सेल ने तत्काल कार्यवाही करते हुए 96 हजार रुपये संबंधित खाते में वापस करवाएं हैं। पहला मामला ज्ञानपुर के प्रोफेसर कालोनी का है। यहां के विजय को जालसाजों ने फेसबुक के माध्यम से लिंक भेजकर 75,100 रुपये का चूना लगाया था। लिंक द्वारा आर्डर किया गया सामान नहीं मिलने पर भुक्तभोगी विजय ने साइबर सेल की शरण ली।
विजय ने साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 व NCRP पोर्टल के माध्यम से शिकायत दर्ज कराई गई। इस शिकायत पर जनपदीय साइबर टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए 75,100/- रूपये पीड़ित के खाते में वापस कराए गए।
सीतामढ़ी में दर्दनाक हादसा: आधी रात गंगा में डूबे दो युवक |
गायिका से दुष्कर्म में बाहुबली विजय मिश्र को 15 साल कठोर कारावास की सजा |
इसी तरह का दूसरा मामला भदोही का है। यहां के निवासी तफजील अंसारी ने बताया कि 25 फरवरी, 2023 को लंदन से मुंबई यात्रा करते समय उनके ई-वालेट से 21,751/- कट गए, जिसकी शिकायत आवेदक द्वारा पुलिस अधीक्षक से जनसुनावई के माध्यम से दर्ज कराई गई। साइबर सेल द्वारा फ्राड की गई धनराशि 21,751 रुपये आवेदक के वालेट में वापस कराए।
साइबर क्राइम सेल प्रभारी अतुल कुमार राय ने जनपदवासियों से आग्रह किया है कि फेसबुक व इंस्टाग्राम आदि सोशल मीडिया एप पर लोक लुभावन विज्ञापन देखकर किसी भी सामान की खरीदारी करने से बचें एवं मोबाइल काल पर किसी व्यक्ति को अपना एटीएम कार्ड नंबर, सीयूजी नंबर, पासवर्ड, इंटरनेट बैंकिंग यूजर आईडी, पासवर्ड व ओटीपी न बताएं। रकम वापस मिलने पर दोनों भुक्तभोगियों ने साइबर सेल का आभार व्यक्त किया है।