अपराध समाचार

रेस्टोरेंट में दिनदहाड़े चाकू से गोदकर युवक की हत्या

रेस्टोरेंट संचालक व कर्मचारी फरार, एसपी यमुनापार ने किया मौका मुआयना

प्रयागराज (आलोक गुप्ता). जनपद के दक्षिणांचल में स्थित कोरांव में बुधवार को दिनदहाड़े एक युवक की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई। युवक पर यह हमला गोपाल विद्यालय रोड पर स्थित रायल ब्लू स्टार रेस्टोरेंट में किया गया। वारदात की जानकारी होते ही घायल युवक को सीएचसी कोरांव ले जाया गया, जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित करदिया। हत्या की खबर मिलते ही मुकामी पुलिस मौके पर पहुंच गई। सूचना मिलते ही एसपी यमुनापार सौरभ दीक्षित और सीओ मेजा मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लेने के बाद परिजनों से मुलाकात कर जानकारी ली।

यह भी पढ़ेंः वाराणसी-लखनऊ हाईवे पर डिवाइडर से भिड़ी बोलेरो, दो लोगों की मौत

एसपी यमुनापार ने बताया कि आज दोपहर एक बजे कोरांव के रायल ब्लू रेस्टोरेंट में उत्तम द्विवेदी (22) पुत्र रामबली द्विवेदी (निवासी कोरांव पड़रिया) की हत्या किए जाने की सूचना मिली। सूचना मिलते ही पुलिस टीमें मौके पर पहुंच गईं। घटनास्थल का मुआयना किया गया। मौके से रेस्टोरेंट मालिक व उसके कर्मचारी फरार मिले। हत्यारोपियों की तलाश के लिए टीमें गठित की गई हैं। हत्या का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। शव को चीरघर भेजा जा रहा है। इस मामले में परिजनों की तरफ से मिलने वाली तहरीर के आधार पर आगे की कार्यवाही की जाएगी।

यह भी पढ़ेंः झाड़ियों में मिला लापता ट्रेनी ब्यूटीशियन का शव, 15 अक्टूबर को हुई थी लापता

दिनदहाड़े हुए उक्त वारदात की सूचना पर कोरांव पुलिस के साथ उच्चाधिकारी मौके पर पहुंच गए। रेस्टोरेंट में लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच की गई। उत्तम द्विवेदी के पिता रामबली द्विवेदी कोरांव नगर पंचायत में लिपिक के पद से सेवानिवृत्त हैं। जबकि बड़े पिता बलराम द्विवेदी भाजपा के नेता हैं। समाचार लिखे जाने तक कत्ल की वजह स्पष्ट नहीं होपाई थी।

यह भी पढ़ेंः बारा पुलिस के हत्थे चढ़ा वारंटी, शंकरगढ़ में नौसादर के साथ एक धराया

संदिग्ध दशा में रिटायर रेलकर्मी की मौतः प्रयागराज के शाहगंज के गढ़ीकला मोहल्ला निवासी रिटायर्ड रेलकर्मी की संदिग्ध दशा में मौत हो गई थी। बीती रात उनका किसी सेविवाद हुआ था। इसके बाद उन्हे अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान मौत हो गई। मौत केबाद नाराज परिजनों ने लीडर रोड पर शव रखकर चक्क्जाम कर दिया। हालांकि सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को सख्त कार्रवाई का आश्वासन देकर शांत कराया और शव को चीरघर भेजा। परिजनों का आरोप है कि बीती रात पुलिस की मौजूदगी में रिटायर्ड रेलकर्मी कंचन सोनकर के साथ मारपीट की गई थी। बताते चलें कि गढ़ीकला मोहल्ला निवासी कंचन सोनकर (70) रेलवे में कार्यरत थे। बीती रात उनका मोहल्ले में ही किसी से कुछ विवाद हो गया था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button