अपराध समाचार

भदोही में आकर फंसे तस्कर, पंजाब से बिहार ले जाई जा रही थी एक करोड़ रुपये की शराब

भदोही की स्वाट व ऊंज  थाने की पुलिस ने राष्ट्रीय राजमार्ग से की बरामदगी, दो तस्कर गिरफ्तार

भदोही (कृष्ण कुमार द्विवेदी). बिहार में शराब बंदी जरूर है, लेकिन खपत पहले जितनी ही है। उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जनपदों में पुलिस द्वारा की जा रही बड़ी बरामदगी में ज्यादातर का बिहार कनेक्शन सामने आ रहा है। शराब तस्करों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कररही भदोही पुलिस ने सोमवार को दो तस्करों को एक कंटेनर के साथ गिरफ्तार किया है।

कंटेनर में 7000 लीटर शराब लादी गई, जिसे पंजाब से बिहार ले जाया जा रहा था। पुलिस चेकिंग सेबचने के लिए तस्करों ने कंटेनर में लगाने के लिए तीन फर्जी नंबर प्लेट भी बना रखी थी। कंटेनर में मिली 810 पेटी अंग्रेजी शराब की बाजारू कीमत एक करोड़ रुपये आंकी गई है।

एसपी डा. मीनाक्षी कात्यायन ने बताया कि बीती रात ऊंज व स्वाट की संयुक्त पुलिस टीम भीटी बॉर्डर पर चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान बिहार की तरफ जा रहे एक कंटेनर को रोकने की कोशिश की गई, लेकिन चालक भागने लगा, इस पर पुलिस टीम ने पीछा कर कंटेनर को रोकने में सफलता प्राप्त की और सवार चालक समेत दो लोगों को धर दबोचा।

 विश्व में नौकरी देने वाला देश बनेगा भारतः सत्येंद्र
 अतिक्रमण से तंग हुईं नगर पालिका भदोही की गलियां, स्ट्रीट लाइट भी बंद

गिरफ्तारशुदा शराब तस्करों के कब्जे से एक ट्रक कंटेनर में 810 पेटी (7218.36 लीटर) इंपीरियल ब्लू (IMPERIAL BLUE) व्हिस्की बरामद हुई। यह शराब पंजाब निर्मित है। इसके अलावा दोनों के पास से तीन मोबाइल फोन, चार हजार रुपये नगद, तलाशी में तीन फर्जी नंबर प्लेट बरामद हुई है। एसपी ने बताया कि बरामद शराब की बाजारू कीमत एक करोड़ रुपये है। दोनों के खिलाफ धारा- 420, 467, 468, 471, 60/63 आबकारी एक्ट एवं 207 एमवी एक्ट का केस दर्ज किया गया है।

शराब तस्करी में दो अभियुक्त वांछित, तलाश जारीः पूछताछ में तीनों ने बताया कि तस्करी के दौरान वह अलग-अलग प्रांतों की फर्जी नंबर प्लेट का इस्तेमाल करते थे। इस शराब को बिहार ले जा रहे थे। पूछताछ के बाद पुलिस ने शराब तस्कर योगेंद्र सिंह यादव पुत्र कालीचरण (सूरजपुर, कोरावली, मैनपुरी), अश्विनी यादव पुत्र दलबीर सिंह यादव (निवासी सूरजपुर, कोरावली, मैनपुरी) का चालान भेज दिया है। इसके अलावा इस मामले में कुलदीप यादव (निवासी मज्जापुर, जनपद एटा) और दालू राम (निवासी विशुनपुर, चिरवा, झुनझुन) की तलाश जारी है। यह गिरफ्तारी एनएच पर ओवरब्रिज ऊंज के पश्चिमी छोर से की गई।

धधुआगाजन से धरा गया जालसाज बाबा, CCTV कैमरे से हुई शिनाख्त
अपहरण के प्रकरण में वांछित चल रहा अभियुक्त गिरफ्तार, पांच वारंटी भी धराए

पुलिस टीम को मिलेगा 25 हजार रुपये का इनामः एसपी डा. मीनाक्षी कात्यायन ने पुलिस टीम को 25 हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा की है। इस टीम में एसआई मोहम्मद शाबान, एचसीपी इमरान खान, नरेंद्र सिंह, तुफैल अहमद, नागेंद्र यादव, मन्नू के अलावा ऊंज प्रभारी निरीक्षक छोटक सिंह यादव, एसआई अखिलेश्वर सिंह यादव, शमशाद खान, एचसीपी फसीहुज्जमा सिद्दीकी, कांस्टेबल उत्कर्ष सिंह, राघवेंद्र कुशवाहा, आदित्य नारायण यादव, नितेश गौड़ आदि शामिल रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button