मां और बहन के हत्यारे को एसिड देने वाले दो दुकानदार गिरफ्तार
19 जुलाई को की गई थी मां-बेटी की हत्या, दुकानदारों को भेजा गया जेल
प्रयागराज (आलोक गुप्ता). करेली थाना क्षेत्र में 19 जुलाई को हुई मां-बेटी की हत्या के मामले में दो दुकानदारों को गिरफ्तार किया गया है, जिन्होंने हत्यारोपी को एसिड की बोतलें उपलब्ध कराई थी। पुलिस ने दुकानदार के लाइसेंस की जांच की, जिसमें उसके पास एसिड बेचने का लाइसेंस नहीं पाया गया। पुलिस ने दुकान से 24 बोतल एसिड की शीशी भी बरामद की है।
करेली के प्रभारी निरीक्षक रामाश्रय यादव ने बताया कि दोहरे हत्याकांड के इस मामले की जांच केदौरान करेली के करामत की चौकी निवासी शमशुर रहमान पुत्र कमरुज्जमा अंसारी और गौसनगर करेली, बाबू तिराहा निवासी इरफान अहमद पुत्र वकील अहमद के दुकान की जांच की गई, जिसमें दोनों के पास एसिड बेचने कालाइसेंस नहीं पाया गया। जांच के दौरान दोनों दुकानों से एसिड की 24 बोतल बरामद हुई। इन्ही दोनों दुकानदारों ने हत्यारोपी को कई बोतल एसिड उपलब्ध कराई थी। दोनों के खिलाफ धारा 302, 307, 436, 326ए 342, 504, 120बी के तहत चालान भेज दिया गया।
अपहरण और दुष्कर्म के मामले में सतना का युवक गिरफ्तार |
सोनवर्षा के सचिन के खिलाफ हत्या का केस दर्ज, तालाब में मिला था युवती का शव |
बताते चलें कि करेली के गौसनगर के निकट 12 मार्केट निवासी मोहम्मद आरिफ पुत्र मोहम्मद कादिर ने 19 जुलाई को अपने घर पर ही पिता पर जानलेवा हमला करदिया था। इस दौरान हत्यारे मोहम्मद आरिफ ने अपनी मां अनीसा बेगम व बहन निकहत जहां की हत्या कर दी थी और इस दौरान उसने एसिड का भी खूब इस्तेमाल किया था। दिनदहाड़े हुई इस दोहरे हत्याकांड की वारदात के बाद मुकामी पुलिस, फायर ब्रिगेड व स्थानीय लोगों की मदद से आरोपी को पकड़ा गया था। आरोपी के खिलाफ धारा 302, 307, 436, 326ए, 342, 504,120बी के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।
हत्या और दहेज हत्या के मामले में तीन अभियुक्त गिरफ्तार |
स्कार्पियो, होंडा सिटी में लादी राजस्थान की शराब, फिर भी भदोही में फंस गए तस्कर |