अपराध समाचार

वाराणसी में कार की टक्कर से कालीन बुनकर की मौत, साथी गंभीर

पोस्टमार्टम के बाद सोमवार को घर पहुंचा शव, महराजगंज गंगा घाट पर की गई अंत्येष्टि

भदोही (अनंत कुमार गुप्ता). चौरी थाना क्षेत्र के सुरहन गांव के रहने वाले अमरजीत राजभर (45) की रविवार को हुए एक सड़क हादसे में मौत हो गई। हादसे में साथ रहा एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल भी हुआ है। हादसे के बाद मुकामी पुलिस ने घटना कारित करने वाली कार को कब्जे में ले लिया है। मामले में कपसेठी पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।

यह हादसा वाराणसी जनपद के कपसेठी थाना क्षेत्र में हुआ था। पोस्टमार्टम के बाद सोमवार को जैसे ही शव घर पहुंचा, कोहराम मच गया। गमगीन माहौल के बीच मृतक का अंतिम संस्कार महराजगंज के नौढ़िया गंगा घाट पर किया गया।

जानकारी के मुताबिक चौरी थाना क्षेत्र के गोदइया निवासी ऊदल चौहान के बेटे की रविवार को सगाई थी। सगाई में शामिल होने के लिए चौरी थाना क्षेत्र के सुरहन निवासी अमरजीत राजभर (45) पुत्र स्व. झन्नालाल राजभर भी मोटरसाइकिल से वाराणसी जा रहा था। अमरजीत के साथ ऊदल चौहान भी बाइक पर बैठा था। जैसे ही दोनों वाराणसी जनपद के कपसेठी थाना क्षेत्र के कालिकाधाम बाजार के नजदीक पहुंचे, सामने से आ रही तेज रफ्तार ने जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में अमरजीत और ऊदल घायल हो गए।

 मौसम अलर्टः प्रयागराज, भदोही, जौनपुर संग कई जिलों में हीटवेव का आरेंज अलर्ट
डीपीओ को दस माह तक नहीं मिली जांच की फुरसतः डीएम ने दी हफ्तेभर की मोहलत

दोनों घायलों को कपसेठी पुलिस ने वाराणसी के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां देर रात इलाज के दौरान अमरजीत की मौत हो गई, जबकि ऊदल चौहान की हालत नाजुक बनी हुई है। इस हादसे की सूचना जैसे ही घर पहुंची, कोहराम मच गया। घर के लोग व रिश्तेदार वाराणसी पहुंचे और पीएम के बाद आज शव को यहां लाया गया।

गमगीन माहौल के बीच दूसरे पहर अमरजीत की शव यात्रा निकाली गई और महराजगंज के नौढ़िया गंगा घाट पर अंतिम संस्कार किया गया। सड़क हादसे का शिकार हुआ अमरजीत कालीन बुनाई का कार्य कर परिवार की आजीविका चलाता था। उसेएक बेटी और तीन बेटे हैं, जिसमें से बेटे और एक बेटी की शादी हो चुकी है। पति की मौत से पत्नी मुन्नी देवी का रो-रोकर बुरा हाल है।

बलिदान दिवस पर दिखा बुंदेलखंड की वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई का शौर्य और त्याग
 डिस्ट्रिक्ट कोआपरेटिव बैंकः सदस्य पद का नामांकन पूरा, 22 को होगा चेयरमैन का चुनाव

भाजपा नेता को भातृशोक

भदोही. भारतीय जनता पार्टी के नेता शिवशंकर पटेल के बड़े भाई रमाशंकर पटेल के निधन पर शोक व्यक्त किया गया है। चौरी थाना क्षेत्र के बरदहा गांव निवासी भाजपा नेता शिवशंकर पटेल के बड़े भाई रमाशंकर सिंह पटेल (75) वन विभाग में आफीसर के पद पर कार्यरत थे। शनिवार को हृदयाघाट से उनका निधन हो गया।

रमाशंकर पटेल के निधन पर सोमवार को एक शोकसभा का आयोजन किया गया, जिसमें दो मिनट का मौन रखकर लोगों ने आत्मा कीशांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। इस मौके पर शिवशंकर पटेल, जिला पंचायत सदस्य दिगंबर पटेल, इंद्रप्रकाश पटेल, डा. आरएस सिंह पटेल, रुद्रपटेल, एडवोकेट इंद्रप्रताप, संजय कुमार पटेल, विकास पटेल, राजबली प्रधान, कमलेश पटेल आदि मौजूद रहे।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button