राहजनी करने वाले गिरोह के चार लुटेरे गिरफ्तार
सुरियावां, चौरी और साइबर सेल की संयुक्त टीम ने की गिरफ्तारी
छिनैती की तीन अलग-अलग घटनाओं का खुलासा, तीन मोबाइल बरामद
भदोही (अनंत गुप्ता). राह चलते छिनैती, लूट की घटनाओं को अंजाम देने वाले गिरोह के चार शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया गया है। इनके कब्जे से छीने गए तीन मोबाइल और घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद हुई है। पुलिस ने तीन घटनाओं का खुलासा भी किया है।
प्रभारी निरीक्षक सुरियावां ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर दो शातिर लुटेरों विवाश गौतम पुत्र उदल गौतम और आकाश गौतम पुत्र विजय बहादुर गौतम (निवासीगण सनाथपुर, सुरियावां) को नेतानगर तिराहे से गिरफ्तार किया गया है। इनके कब्जे से दो मोबाइल बरामद हुए हैं। दोनों घटनाओं का केस सुरियावां थाने में दर्ज है।
यह भी पढ़ेंः युवती को भगाने का आरोपी गिरफ्तार, अपहृता बरामद
यह भी पढ़ेंः औराई में मिला पटाखा का अवैध भंडारण, एक गिरफ्तार
इसी क्रम में थाना चौरी पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान अठगोड़वा नहर पुलिया के पास से विकास यादव पुत्र रमाशंकर यादव (निवासी टिकैतपुर, चौरी) और एक अपचारी को गिरफ्तार किया गया है। इनके कब्जे से लूटा गया एक मोबाइल बरामद हुआ है। इस प्रकरण का केस चौरी थाने में धारा-356, 392 के तहत दर्ज किया गया है, साथ ही घटना में प्रयुक्त में अपाचे मोटरसाइकिल भी बरामद की गई है।
पूछताछ में पता चला कि लुटेरों का एक गिरोह है, जो मोबाइल छिनैती की घटनाओं को अंजाम देता है। आज यह गिरोह छीने गए मोबाइल को बेचने की फिराक में था, इसी दौरान पुलिस के हत्थे चढ़ गया।