अपराध समाचार

मैनेजर ने ही रची लूट की साजिश, 24 घंटे में नगदी के साथ आरोपी सूरज बिंद गिरफ्तार

1.65 लाख नगद, टैबलेट, मोबाइल, बायोमैट्रिक मशीन व घटना में प्रयुक्त अपाचे बाइक बरामद

प्रयागराज (आलोक गुप्ता). मंगलवार की शाम हुई लूट की घटना का थाना औद्योगिक क्षेत्र पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस लूट की साजिश शिकायतकर्ता ने ही रची थी। छानबीन केउपरांत पुलिस ने 24 घंटे के भीतर मामले काखुलासा करते हुए शिकायतकर्ता को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 1.65 लाख रुपये नगद, बैग, टैबलेट, बायोमैट्रिक मशीन, मोबाइल एक बाइक बरामद की है।

जानकारी के मुताबिक कौंधियारा थाना क्षेत्र के खड़ियान का रहने वाला सूरज बिंद पुत्र राकेश कुमार बिंद भारत फाइनेंशियल इंक्लूजन लिमिटिड में बतौर संगम मैनेजर कार्यरत था। मंगलवार को वह कलेक्शन के लिए अपने क्षेत्र में निकलाथा। कार्यक्षेत्र में चार स्थानों परमीटिंग करने के उपरांत वह शाखा कार्यस्थल लौट रहाथा। इसी दौरान थाना औद्योगिक क्षेत्र के मटियारी तेंदुआवन मोड़ के पास दो मोटर साइकिल सवार तीन बदमाशों ने उससे 1.8 लाख रुपये से भरा बैग छीन लिया। बैग में टैबलेट व बायोमैट्रिक मशीन व कागजात थे।

Meri Mati-Mera Desh: धूमधाम से मनेगा स्वतंत्रता दिवस, निकलेगी कलश यात्रा
एएनएम, जीएनएम और बीएससी नर्सिंग पास के लिए आठ को लगेगा रोजगार मेला

इस घटना के बाद सूरज कुमार बिंद ने इसकी जानकारी कंपनी के अधिकारी व डायल 112 पर दी। इसके बाद कंपनी के प्रबंधक रंजीत कुमार पुत्र प्यारेलाल (निवासी ग्राम चिरौड़ी, बगईखुर्द, फूलपुर) ने पुलिस को तहरीर दी। पुलिस ने धारा 392 का केस दर्ज किया।

मामले की जांच के लिए औद्योगिक क्षेत्र पुलिस के साथ-साथ एसओजी यमुनानगर की टीम भीसक्रिय हो गई। घटनास्थल के साथ-साथ सूरज बिंद से भी कई चक्रों में पूछताछ की गई, जिसमें सूरज के बयानों में विरोधाभास नजर आया। पता चला कि रुपया देख सूरज की नीयत डोल गई थी और उसने रुपया हड़पने के लिए लूट की साजिश रच डाली। फिलहाल थाना औद्योगिक क्षेत्र पुलिस व SOG यमुनानगर टीम ने मामले का खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

इसके अलावा पहले से दर्ज मामले में धारा 392 का लोप करते हुए धारा 177, 409, 201, 203 की बढोत्तरी कर आरोपी का चालान भेज दिया गया। मामले की छानबीनऔर खुलासा करनेवाली टीम में एसआई रामविलास, चंद्रपाल सिंह, कमलेश गिरि, राहुल कुमार सिंहव अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

Jawahar Navodaya Vidyalaya: कक्षा-6 में प्रवेश के लिए 10 अगस्त तक करें आवेदन
कूनो नेशनल पार्क में एक और मादा चीता ‘धात्री’ की मौत, अब तक नौ चीतों की हुई मौत

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button