अपराध समाचार

सालभर से फरारी काट रहे 25 हजार के इनामिया की संपत्ति कुर्क

भदोही (संजय सिंह). 25 हजार के इनामिया हिस्ट्रीशीटर के खिलाफ रविवार को कुर्की की कार्यवाही को अंजाम दिया गया। न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने चल व अचल संपत्ति को कुर्क किया। अभियुक्त पिछले सालभर से लगातार फरारी काट रहा है। उसके खिलाफ हत्या, लूट, चोरी, छिनैती, अपहरण, जबरन वसूली, हत्या के प्रयास, धोखाधड़ी, गैंगस्टर व आयुध अधिनियम तीन दर्जन केस दर्ज हैं।

भदोही पुलिस ने बताया कि फरारी काट रहे अभियुक्त आजम पुत्र शौकत (निवासी छेड़ीवीर, भदोही) पर वर्ष 2022 में मारपीट, गाली-गलौच, जबरन वसूली व दलित उत्पीड़न के मामले में केस लिखा गया था। उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक ने 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था।

फोटो में जो दोनों जमीन पर बैठे दिख रहे हैं, 12 घंटा पहले ‘ड्रग इंस्पेक्टर’ थे!
दरोगा की पत्नी की गला दबाकर हत्या, पड़ोसियों के घर पहुंचने पर हुई जानकारी

पुलिस टीमों ने हर संभावित स्थानों पर शौकत की खोजबीन की, लेकिन कहीं पर उसका पता नहीं चला। इसके बाद न्यायालय के आदेश के क्रम में फरार अभियुक्त के विरुद्ध धारा 82 सीआरपीसी की कार्रवाई की गई। धारा-323 504 506 384 व 3(1)द ध एससी/एसटी एक्ट में लगातार फरार चल रहे अभियुक्त के 82 की कार्रवाई के बाद 83 की कार्रवाई का आदेश पारित किया गया।

न्यायालय के आदेश के क्रम में प्रभारी निरीक्षक भदोही द्वारा पुलिस बल के साथ फरार अभियुक्त आजम पुत्र शौकत के घर छेड़ीवीर जाकर कुर्की की कार्रवाई को अंजाम दिया गया। शौकत के खिलाफ जनपद के विभिन्न थानों में कुल 32 मामले दर्ज हैं।

प्रबुद्ध वर्ग महासम्मेलन को खिताब करेंगे राष्ट्रीय प्रवक्ता शहनवाज हुसैन
मिशन लाइफः विश्व पर्यावरण दिवस पर जनपदवासी लेंगे ‘लाइफ प्रतिज्ञा’

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button