अपराध समाचार

Rewa-Prayagraj Highway: रांग साइड में जाकर ट्रक ने टेंपो को किया हिट, चालक की मौत

प्रयागराज (आलोक गुप्ता). रींवा-प्रयागराज हाईवे (Rewa-Prayagraj Highway) पर एक बेकाबू ट्रक ने सामने से आ रहे टेंपो को हिट (Truck hits tempo ) कर दिया। जोरदार टक्कर लगने से टेंपो का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और टेंपो चालक उसी में फंस गया। मंगलवार को दोपहर इरादतगंज रेलवे स्टेशन के नजदीक हुए हादसे के बाद मौकेपर लोगों की भीड़ जमा हो गई। पुलिस को पहुंचने तक स्थानीय लोग ही चालक को टेंपो से निकालने के प्रयास करते रहे।

तब तक मुकामी पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और टेंपो का अगला हिस्सा कटर से काटकर चालक को निकालकर अस्पताल भेजा, जहां से मृत घोषित (driver dies) कर दिया गया। बताया जाता है कि टेंपो अपनी साइड से जा रहा था, जबकि ट्रक रांग साइड से जा रहा था। इस भीषण हादसे में टेंपो सवार दो महिला समेत एक व्यक्ति को गंभीर चोटें आई हैं, जिन्हे सीएचसी जसरा में भर्ती करवाया गया है।

 बाग में सोए युवक की सिर कूचकर हत्या, घटनास्थल पर पहुंची पुलिस
 रोजगार कार्यालय में कल लगेगा रोजगार मेला, 40 वर्ष तक के अभ्यर्थी कर सकते हैं आवेदन

जानकारी के मुताबिक घूरपुर थाना क्षेत्र के करमा के रहने वाले शौकत अली टेंपो (अप्पे) चलाकर परिवार की आजीविका चलाते थे। रोज की तरह आज भी वह टेंपो लेकर सड़क पर निकले थे। दोपहर बाद वह सवारियों को लेकर घूरपुर जा रहे थे। जैसे ही वह इरादतगंज रेलवे स्टेशन के नजदीक पहुंचे, सामने की दिशा से (गलत साइड) आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी।

ट्रक की चपेट में आने से टेंपो का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त होगया और चालक शौकत अलीउसी में फंस गया। इसके अलावा टेंपो सवार रेहाना (35) पत्नी अनवर (निवासी मुरादपुर, थाना घूरपुर), लक्ष्मी (40) पत्नी चंद्रबली (निवासी सुंदरपुर, थाना बारा) एवं रमेश (40) पुत्र शिव प्रसाद (निवासी सेमरा, थाना घूरपुर) गंभीर रूप से घायल हो गए।

हादसे के बाद लोगों की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग दौड़ पड़े और मदद करने लगे। सूचना पर मौके पर पहुंची घूरपुर पुलिस ने अप्पे में फंसे चालक शौकत अली को कटर से काटकर निकाला, जिसे गंभीर हाल में अस्पताल भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अन्य घायलों को सीएचसी जसरा भेजा गया है। हादसे की सूचना मिलते ही शौकत के घरवाले भी रोते-बिलखते हुए मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर चीरघर भेज दिया है।

सामान खरीदकर घर लौट रहे रिटायर्ड फौजी की हत्या, लूट ले गए रूपया और सोने की चेन
UP में M Sand पॉलिसी शीघ्रः खत्म हो रही नदियों की बालू का विकल्प बनेगा एम सैंड

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button