अपराध समाचार

बारा पुलिस के हत्थे चढ़े दो वांछित, तीन वारंटी गिरफ्तार

प्रयागराज (आलोक गुप्ता). यमुनानगर के बारा थाने की पुलिस ने दो वांछितों को गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी ग्राम रामनगर के बाहर मोड़ के पास से की गई है।

एसओ बारा ने बताया कि धारा 323, 504, 506, 307, 325 के वांछित चल रहे अभियुक्त चिरौंजीलाल यादव पुत्र राममूरत यादव और अजय यादव उर्फ पंचराज पुत्र राममूरत यादव (निवासीगण ग्राम रामनगर, असरवई, बारा) को आज ग्राम रामनगर के बाहर मोड़ के पास से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ के बाद दोनों काचालान भेजदिया गया है। गिरफ्तार करने वाली टीम में एसआई अरविंद कुमार यादव, एचसीपी देवेंद्र सिंह, कांस्टेबल अवधेश कुमार, अजीत यादव शामिल रहे।

पांच जुलाई से शुरू हो रहा सावन, सड़क पर भंडारा के लिए लेनी होगी परमीशन
संदिग्ध दशा में गोली लगने से किशोर की मौत, ट्यूबवेल में मिला शव

कोरांव पुलिस ने तीन वारंटियों को दबोचाः कोरांव पुलिस ने तीन वारंटियों को गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी धीरेंद्र सिंह ने बताया कि रविवार को एसआई ब्रजेश सिंह, अनुज राय, मनोज सिंह की टीम ने तीन वारंटियों को गिरफ्तार किया है। तीनों का चालान भेज दिया है।

प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि धारा 452, 323, 504, 506 के वारंटी रामजी बिंद पुत्र स्व. रणजीत बिंद, रमाशंकर पटेल पुत्र छोटेलाल (निवासीगण ग्राम तरांव, कोरांव)  को गिरफ्तार कया गया है। इसी क्रम में धारा 76/11 के वारंटी धर्मशंकर पांडेय पुत्र स्व. राजितराम (निवासी ग्राम अल्वहा, कोरांव) को भी गिरफ्तार किया गया है। तीनों वारंटियों का चालान भेज दिया गया है।

 कल शहर में रहेंगे नितिन गडकरी और योगी आदित्यनाथ, बदले मार्ग से चलेंगे वाहन
वनस्पति और जंतु विज्ञान की प्रायोगिक परीक्षा कल और परसों

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button